January 15, 2025
घसीटते हुए ले गया, अपहरण कर अपने नाम करवाई जमीन: बिहार में मंत्री के भाई की दादागीरी

घसीटते हुए ले गया, अपहरण कर अपने नाम करवाई जमीन: बिहार में मंत्री के भाई की दादागीरी​

अपनी शिकायत में शिवपूजन ने कहा कि मुझे बुलवाया गया और गाड़ी के पास पहुंचते ही रवि कुमार ने गाली देना शुरू कर दिया. पिस्टल माथे पर सटकर घसीटते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठा लिया. पुष्पांजलि होटल में ले जाकर स्टांप पेपर पर सिग्नेचर करवाया गया.

अपनी शिकायत में शिवपूजन ने कहा कि मुझे बुलवाया गया और गाड़ी के पास पहुंचते ही रवि कुमार ने गाली देना शुरू कर दिया. पिस्टल माथे पर सटकर घसीटते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठा लिया. पुष्पांजलि होटल में ले जाकर स्टांप पेपर पर सिग्नेचर करवाया गया.

बिहार के बेतिया में शनिवार दिन-दिनदहाड़े पिस्टल के नोक पर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया. उसके बाद व्यक्ति को होटल पुष्पांजलि में ले जाकर जबरन कुछ पेपर पर सिग्नेचर करवाए गए. फिर उसे छोड़ दिया गया. ये मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महानागनी का है. बताया जा रहा है कि शिवपूजन महतो राइस मिल में काम कर रहे थे, तभी अपराधी चार चक्का वाहन से वहां पहुंचे. पिस्टल दिखाते हुए शिवपूजन को घसीटते हुए गाड़ी में बैठा लिया गया और होटल में ले जाकर उससे कुछ कागजों पर सिग्नेचर करवाया गया और फिर उसे छोड़ दिया गया.

पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

शिवपूजन ने मुफस्सिल थाना में एक आवेदन देकर F.I.R दर्ज कराया है. शिवपूजन ने बताया कि रवि कुमार उर्फ पिनु ने उसका अपहरण किया है. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि मंत्री रेणु देवी का भाई है.

अपनी शिकायत में शिवपूजन ने कहा कि मुझे बुलवाया गया और गाड़ी के पास पहुंचते ही रवि कुमार ने गाली देना शुरू कर दिया. पिस्टल माथे पर सटकर घसीटते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठा लिया. पुष्पांजलि होटल में ले जाकर स्टांप पेपर पर सिग्नेचर करवाया गया. उसके बाद दो सादे पेपर पर भी सिग्नेचर लिया गया. साथ ही बोला गया कि रोड पर जो जमीन है उसे भूल जाना अगर जमीन पर गया तो तुमको जान से मार दिया जाएगा. इस मामले में सदर एसडीपीओ विवेक कुमर दीप ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए हुए कहा कि एनडीए में मंत्री का भाई आदतन अपराधी हो चुके हैं. लगातार लोगों को धमकाकर जमीन हड़पने का काम करता है. तेजस्वी यादव ने मंत्री के भाई द्वारा शिवपूजन के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को दिखाते हुए कहा कि पिस्टल के नोक पर अपहरण कर जबरन जमीन लिखवा लिया गया है. उन्होंने कहा कि सवाल है कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है.और जो अपराधी छवि के लोग हैं. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है. कानून का राज है कि किसका राज है.

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को जवाब देना चाहिए होम डिपार्मेंट उनके अधीन आता है.उसके बाद मंत्री के भाई के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अनजान दिया जाता है. फिर भी वह खुलेआम घूमते रहता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.