RoboCop: चीन में AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड पुलिस रोबोट अब सड़कों पर उतर चुके हैं, जो अब इसे नए स्तर पर ले जा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
China AI Robot Police: साइंस फिक्शन फिल्मों में आपने रोबोट पुलिसकर्मियों को देखा होगा, लेकिन चीन ने इसे हकीकत में बदल दिया है. हाल ही में चीन के शेन्ज़ेन (Shenzhen) और ग्वांगडोंग (Guangdong) की सड़कों पर AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड पुलिस रोबोट (Humanoid Cop Robots Patrol Chinese Streets) गश्त करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. ये रोबोट पुलिस अधिकारियों के साथ कदम मिलाकर चलते दिखे, लोगों से हाथ मिलाते और इशारों में बातचीत करते भी देखे गए.
ये भी पढ़ें:- स्प्रिंग फेस्टिवल में AI रोबोट हुआ बेकाबू, भीड़ पर झपटा, लोग बोले- यह तो बस शुरुआत है
कैसे काम करते हैं ये रोबोट पुलिसकर्मी? (AI-powered humanoid cop)
ये ह्यूमनॉइड रोबोट (जो देखने में काफी हद तक इंसानों जैसे लगते हैं) पुलिस की वर्दी की तरह हाई-विजिबिलिटी जैकेट पहने होते हैं. यह न सिर्फ लोगों का अभिवादन करते हैं, बल्कि वॉयस कमांड पर प्रतिक्रिया भी देते हैं. फिलहाल इन्हें शेन्ज़ेन पुलिस बल के साथ सीमित तौर पर तैनात किया गया है, जहां ये गश्त करने में मदद कर रहे हैं और अधिकारियों के कार्यभार को हल्का कर रहे हैं. ये रोबोट DeepSeek AI और ऑप्टिकल मोशन कैप्चर तकनीक से लैस हैं, जिससे ये इंसानी हरकतों को सटीकता से पकड़ सकते हैं और उसी तरह प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- शादी नहीं तो नौकरी नहीं..चीन की कंपनी ने कर्मचारियों को दिया अजीब Ultimatum
वायरल वीडियो पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं (China police robot)
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कई यूजर्स इसे भविष्य की झलक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह पहला चीनी रोबोट है जो इंसानों की तरह सीधा चलता है. दूसरे ने कहा, इनकी आंखों में लगे लाइट स्ट्रिप्स बिल्कुल ‘रोबोकॉप’ फिल्म की तरह दिखते हैं, सच में फ्यूचरिस्टिक. एक मजेदार कमेंट में लिखा गया, यह बहुत छोटा है पुलिस बनने के लिए, इसे और ताकतवर होना चाहिए.
यहां देखें वीडियो
Human police and humanoid robot police (Shenzhen ENGINEAI PM01) https://t.co/Z9K0Klc7g0 pic.twitter.com/q4a7DYfRs1
— CyberRobo (@CyberRobooo) February 17, 2025
PM01: आयरन मैन से प्रेरित रोबोट पुलिस (viral robot patrol video)
इस हाई-टेक पुलिस रोबोट को शेन्ज़ेन स्थित EngineAI Robotics नामक स्टार्टअप ने विकसित किया है. PM01 नामक यह रोबोट 1.38 मीटर (4.5 फीट) लंबा और 40 किलोग्राम वजनी है. इसकी कमर 320 डिग्री तक घूम सकती है, जिससे यह जटिल गतियों को अंजाम दे सकता है. इसमें इंसानों जैसी चाल और मैकेनिकल गेट मोड दोनों मौजूद हैं. इसका स्मार्ट कंट्रोल इंटरफेस आयरन मैन से प्रेरित है, जो इसे अधिक इंटरैक्टिव बनाता है. इस रोबोट की कीमत करीब 10.5 लाख रुपये (88,000 युआन) है.
ये भी पढ़ें:- Zoo में नहीं था जेब्रा, लोगों को दिखाने के लिए चिड़ियाघर ने गधे के साथ कर दिया खेला
चीन क्यों कर रहा है ह्यूमनॉइड रोबोट का विकास? (Humanoid Robot)
चीन में तेजी से घटती जनसंख्या और बूढ़े होते वर्कफोर्स के कारण रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में भारी निवेश किया जा रहा है. चीन सरकार ने ह्यूमनॉइड रोबोट्स को राष्ट्रीय प्राथमिकता में शामिल किया है ताकि वे देश की आत्मनिर्भरता बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने में मदद कर सकें. अमेरिका और अन्य देशों के साथ मुकाबले के लिए चीन रोबोटिक्स तकनीक को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. अगस्त 2025 में चीन एक स्पेशल स्पोर्टिंग इवेंट आयोजित करेगा, जिसमें ह्यूमनॉइड रोबोट एथलेटिक्स, फुटबॉल और अन्य स्पोर्ट्स में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें:-पानी में जलपरी बन परफॉर्म कर रही थी महिला, तभी बड़ी सी मछली ने आकर दबोच लिया सिर
भविष्य में क्या हो सकता है?
चीन में रोबोट पुलिस बल का इस्तेमाल अभी सीमित है, लेकिन यह देश की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में हो रही क्रांति का संकेत देता है. निकट भविष्य में ये रोबोट न सिर्फ गश्त करेंगे, बल्कि क्राइम कंट्रोल और इमरजेंसी सेवाओं में भी भूमिका निभा सकते हैं. चीन में AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड पुलिस रोबोट अब सड़कों पर उतर चुके हैं, जो पुलिसिंग को नए स्तर पर ले जा रहे हैं. यह दुनिया में तकनीक और कानून व्यवस्था के भविष्य की झलक है. आने वाले समय में ये रोबोट कैसे विकसित होते हैं और आम जनता पर इनका क्या प्रभाव पड़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी देखें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV India – Latest