चेन्नै की ‘निर्भया’ से हैवानियत, बिरयानी बेचने वाले शख्स ने कैंपस में ही किया रेप, पढ़ें अन्ना यूनिवर्सिटी में आखिर हुआ क्या​

 अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ हुई रेप की ये घटना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि इस यूनिवर्सिटी के आसपास राजभवन और आईआईटी मद्रास का कैंपस हैं. ऐसे में इस इलाके में पुलिस की चौकसी दूसरे इलाकों की तुलना में कहीं ज्यादा रहती है.

दिसंबर का महीना भले ही साल का आखिरी महीना हो लेकिन इसे याद करने की एक और सबसे बड़ी वजह में से एक है दिल्ली का वो निर्भया कांड जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अब दिल्ली की निर्भया जैसा मामला ही चेन्नै में सामने आया है जहां अन्ना यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा से उसी के कैंपस में बिरयानी बेचने वाले एक शख्स ने रेप किया है. घटना 23 दिसंबर रात आठ बजे की बताई जा रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह आरोपी ने छात्रों से रेप की घटना को अंजाम दिया है वो यूनिवर्सिटी कैंपस के ही अंदर ही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या छात्राएं अब यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं?  पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी की पहचान ज्ञानशेखरन के रूप में की है.  घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी ज्ञानशेखरन को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. और इस पूरे मामले की फिलहाल जांच हो रही है. 

कैसे हुई ये घटना?

TOI में छपि खबर के अनुसार पुलिस अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला है कि पीड़िता अपने दोस्त से मिलने के लिए कैंपस की पुरानी बिल्डिंग के पास गई थी. जब पीड़िता अपने दोस्त से मिल रही थी तो उस दौरान आरोपी ज्ञानशेखरन ने दोनों का पहले वीडियो बनाया और बाद में उसने पीड़िता के दोस्त को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया. इसके बाद जब छात्रा अकेले वहां बची तो उसने उसके साथ पहले रेप किया और बाद में उसका फोन नंबर लेकर उसे धमकी दी कि जब वह उसे जहां बुलाए वहां उससे मिलने आ जाए. 

कैसे खुला पूरा मामला

अपने साथ हुए रेप के बाद छात्रा ने पूरी हिम्मत दिखाते हुए 100 नंबर पर फोन कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए पीड़िता के बयान के आधार पर आनन-फानन में मामला दर्ज कर किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. और सीसीटीवी फुटेज में जब आरोपी की पहचान कर ली गई तो पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी युवक से पुरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. 
   

क्यों हैरान कर रहा है ये मामला

छात्रा के साथ हुए रेप ने चेन्नई में रह रही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि छात्रा के साथ ये रेप जिस जगह किया गया है वह हाई प्रोफाइल इलाका है. अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस के पास ही राजभवन और आईआईटी मद्रास है. ऐसे में इस इलाके में चेन्नई के अन्य इलाकों की तुलना पुलिस की चौकसी कहीं ज्यादा होती है. इसके बावजूद भी इस इलाके में छात्रा के साथ रेप की घटना होना कई मायनों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने जैसा है.  

हैवान है ज्ञानशेखरन

पुलिस ने आरोपी ज्ञानशेखरन की गिरफ्तारी के बाद जब उसकी क्राइम कुंडली खंगाली तो पता चला कि वो लंबे समय से एक पेशेवर अपराधी रहा है. यह कोई पहली घटना नहीं है जब ज्ञानशेखरन रेप की घटना को अंजाम दिया हो. पुलिस के पास मौजूद क्राइम रिकॉर्ड के मुताबिक ज्ञानशेखरन 2011 में भी ऐसी ही एक लड़की के साथ रेप किया था. ज्ञानशेखरन एक पेशेवर अपराधी है जिसके ऊपर लूटपाट समेत 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस फिलहाल उसकी पूरी क्राइम कुंडली खंगालने में लगी है. पुलिस को शक है कि आरोपी के मोबाइल में कई और लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो भी हो सकते हैं. 

यूनिवर्सिटी में कई हैं डार्क स्पॉट

अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस को लेकर वहां पढ़ने वाली छात्राओं के अनुसार कैंपस में कई डार्क स्पॉट हैं. हालांकि, ऐसे जगहों पर हमारा जाना की अनुमति नहीं है. अगर बात कैंपस की करूं तो यहां रात साढ़े आठ बजे तक यहां आपको छात्र यहां वहां घूमते दिख जाएंगे. अन्ना स्टैच्यू से लेकर मेन गेट के बीच रौशनी कम ही रहती है. हॉस्टल से लेकर मेन गेट तक कुल 20 मिनट की वॉकिंग है. कई छात्र एक शॉर्ट रास्ते का भी इस्तेमाल करते हैं जो कम समय में मेन गेट तक पहुंचा देता है. लेकिन इस रास्ते पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है. 

आठ बजे के बाद कैंपस से बाहर नहीं जा सकते छात्र

कैंपस के मेन गेट पर तैनात एक गार्ड ने बताया कि छात्र कैंपस से रात आठ बजे के बाद बाहर नहीं जा सकते हैं. साथ ही अगर किसी को रात भर बाहर रहना है या छुट्टी पर घर जाना है तो इसके लिए पहले से ही वार्डन से अनुमति देनी होती है. 

इस घटना को लेकर शुरू हुई सिसायत

चेन्नै की इस घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. राज्य कती मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई के पलानीस्वामी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. छात्र के साथ जिस तरह की घटना हुई है वो बेहद हैरान करने वाली है. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद ये तो साफ हो गया है कि राज्य में अब कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है. 

 NDTV India – Latest