chat.com डोमेन बेचे जाने के खुलासे के बाद धर्मेश शाह ने बताया कि एआई स्टार्टअप ने उन्हें नकद देने के बजाय शेयरों में भुगतान किया.
हबस्पॉट ने OpenAI को अपना डोमेन 15 मिलियन डॉलर से ज्यादा में बेच दिया है. ये खुलासा हबस्पॉट (HubSpot) के को-फाउंटर और सीटीओ धर्मेश शाह ने हाल ही में किया है. उन्होंने साल 2023 में chat.com खरीदा था और कुछ ही महीने बाद उन्होंने खरीदार का खुलासा किए बिना इसे बेच दिया. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह बताया बताया कि डोमेन को खरीद से ज्यादा कीमत पर बेचा है.
बुधवार को ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक URL पोस्ट किया, जिसमें chat.cpm लिखा था. इस पर क्लिक करते ही ऑटोमैटिकली चेटजीपीटी पर रूट हो जाता है.
— Sam Altman (@sama) November 6, 2024
अब तक की सबसे महंगी डोमेन डील
डोमेन बेचे जाने के खुलासे के बाद धर्मेश शाह ने बताया कि एआई स्टार्टअप ने उन्हें नकद देने के बजाय शेयरों में भुगतान किया. उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, “मैं अभी सही कीमत का खुलासा नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह 8 अंकों में है. यह अब तक की सबसे महंगी डोमेन की डील है.”
‘दोस्तों से मुनाफा कमाना पसंद नहीं’
धर्मेश शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि वह सेम ऑल्टमैन को openAI से भी करीब एक दशक पहले से जानते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें डोमेन के बदले शेयरों में भुगतान किया गया, क्योंकि वह दोस्तों से मुनाफा कमाना पसंद नहीं करते. इसके साथ ही वह हमेशा से ओपनएआई शेयरों का मालिक बनना चाहते थे. उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर में चैट-आधारित यूएक्स आने वाले समय में बड़ी चीज होगी.
Chat.comडोमेन की खासियत जानिए
धर्मेश शाह ने ये भी बताया कि उन्होंने डोमेन क्यों खरीदा था. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक भाषा इंटरफेस के जरिए कंप्यूटर/सॉफ्टवेयर के साथ कम्युनिकेट करना ज्यादा सहज है. यह जेनरेटिव एआई की वजह से संभव हुआ. Chat.com सिंपल, शॉर्टनेस और पूरी तरह से पॉइंट को पूरा करने के मामले में बिल्कुल शानदार है. यह तुरंत यूजर में विश्वास जगा देता है. कोई इस पर एक बेहद सफल कंपनी बनाएगा.
OpenAI ने क्यों खरीदा Chat.com
Chat.com डोमेन से “GPT” को हटाना स्टार्टअप को रीब्रांड करने के OpenAI की कोशिशों के मुताबिक है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में, इसने “o1” से शुरू होने वाले रीज़निंग मॉडल की एक नई सीरीज का ऐलान किया था. कंपनी के पूर्व चीफ रिसर्च ऑफिसर बॉब मैकग्रे ने पब्लिकेशन को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि ओ1 सीरीज कंपनी के काम को बेहतर ढंग से कम्युनिकेट करने के लिए ज्यादा समझदार नामों के लिए पहला कदम साबित होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
हो रही थी शादी तभी उठकर ऐसा नाची दुल्हन, फटी रह गई सभी की आंखें, दूल्हे को छोड़ पीछे खड़े आदमी का पकड़ा हाथ और…
Video: बाइक पर मेला देखने निकला 8 लोगों का परिवार, पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ
किस काम की ये सनक! झूठी शान के लिए बहन के घर को ही उजाड़ डाला, पढ़िए ये खौफनाक कहानी