जाओ यूपी बिहार गाने को भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गीतकार मनोज भावुक ने लिखा है. जबकि इस गाने का निर्देशन उज्ज्वल पांडेय ने किया है.
देशभर में छठ के त्योहार की तैयारियां चल रही हैं. इस खास मौके पर भोजपुरी सिनेमा में हर साल नए गाने आते हैं. इस साल भी छठ पर कई भोजपुरी गाने आ चुके हैं. लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह गाना जागे यूपी बिहार है. बुधवार को छठ के इस गाने को रिलीज किया गया है. जागे यूपी बिहार गाने को भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गीतकार मनोज भावुक ने लिखा है. जबकि इस गाने का निर्देशन उज्ज्वल पांडेय ने किया है. जागे यूपी बिहार के रिलीज होने पर गीतकार मनोज भावुक ने एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस गाने और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कई मुद्दों पर बात की.
जागे यूपी बिहार गाने के पीछे लिखने की वजह के बारे में बात करते हुए मनोज भावुक ने बताया है कि इस गाने के जरिए वह यूपी-बिहार को छोड़ दूर-दराज काम करने वाले लोगों को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. मनोज भावुक के अनुसार लोग अपने घर को छोड़ देश-विदेश में दूर काम करते हैं. काम की वजह से बहुत बार वह लोग छठ जैसे खास मौके पर भी अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में लोगों का मन जगा देने वाला गीत है जागे यूपी बिहार.
इस गाने की शुरुआत में कुछ ऐसा ही होता है जब एक शख्स को छठ के खास मौके पर अपने घर जाने के लिए काफी कुछ सोचना पड़ता है. जागे यूपी बिहार के शब्द और संगीत दोनों दिल को छू देने वाले हैं. वहीं इसके अलावा मनोज भावुक ने भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों चल रहे संगीत को लेकर भी अपने विचार रखे. साथ हीे उन्होंने यह भी बताया है कि आज के दौर पर गीतकार की कितनी अहमियत रह गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
Singham Again Box Office Collection Day 6: हर दिन घट रही है सिंघम अगेन की कमाई, छठे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
ट्रंप बने US के नए बॉस, कमला हैरिस को मिली हार, 7 स्विंग स्टेट्स में रिपब्लिकन की आंधी
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 6: बजट निकालने से एक कदम दूर भूल भुलैया 3, जानें फिल्म की छठे दिन की कमाई