Chhath Special Trains: छठ पूजा के लिए यात्रियों को घर जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. आरपीएफ यात्रियों को लाइन के हिसाब से ट्रेन में प्रवेश करवा रही है.
बिहार और उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए छठ का त्योहार (Chhath Pooja) बहुत ही खास होता है. छठ सिर्फ त्योहार नहीं बल्कि इमोशन है, जो खासकर बिहार के लोगों के दिल में कूट-कूटकर भरा है. 5 नवंबर को छठ का त्योहार शुरू हो रहा है. पर्व पास आ गया तो गांव-घर जाना तो बनता है. लेकिन इतनी भीड़भाड़ में घर जाएं कैसे, ये चिंता आपको सता रही है तो बिल्कुल चिंता मुक्त हो जाइए. क्यों कि दीपावली और छठ के अवसर पर भारतीय रेलवे 7,296 विशेष गाड़ियां (Railway Chhath Special Trains) चला रही है, ताकि गांव-घर जाने में कोई दिक्कत न हो और हर कोई छठ का त्योहार अपनों के साथ मना सके. जबकि रेलवे ने पिछले साल 2023 में 4,500 विशेष गाड़ियां दीवाली और छठ के मौके पर चलाई थीं.
कब कितनी ट्रेनें चलाई जा रहीं
1 नवंबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे ने 4 विशेष गाड़ियां चलाईं2 नवंबर 2024 को 3 विशेष गाड़ी चलाई जा रही हैं2 नवंबर 2024 को 38 गाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से गुजरेंगी
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जो छठ का त्योहार आते ही अपने-अपने घरों की ओर जाना चाहते हैं. वह पूरे साल छठ का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन, अफसोस कई बार रेलवे के कुप्रंबधन की वजह से उन्हें घर जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती है. लेकिन, इस साल केंद्र सरकार ने उनकी मुश्किलें कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है.
2 नवंबर 2024 को चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. आरपीएफ यात्रियों को लाइन के हिसाब से ट्रेन में प्रवेश करवा रही है, ताकि धक्का-मुक्की जैसी किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
NDTV India – Latest
More Stories
न्यूयॉर्क अधिकारियों ने इंस्टाग्राम स्टार गिलहरी को दी इच्छामृत्यु, जानें ऐसा करने का कारण
Singham Again Box Office: खूब दौड़ा सिंघम लेकिन पहले दिन स्त्री-2 को नहीं छोड़ पाया पीछे, जानें कितनी हुई कमाई
दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस और बारूद, पुलिस ने शुरू की जांच