March 6, 2025
छोटी चूक से दर्दनाक हादसा, यूपी के सिराथू स्टेशन पर महिला के कटे दोनों पैर

छोटी चूक से दर्दनाक हादसा, यूपी के सिराथू स्टेशन पर महिला के कटे दोनों पैर​

हादसे को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. किसी ने फौरन चेन खींचकर ट्रेन को रोका. हालांकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. कौशांबी से मोहम्मद बकर की रिपोर्ट.

हादसे को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. किसी ने फौरन चेन खींचकर ट्रेन को रोका. हालांकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. कौशांबी से मोहम्मद बकर की रिपोर्ट.

सिराथू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई, जिसके चलते उसके दोनों पैर कट गए और हाथ में भी गंभीर चोट आई. घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार विजय कुमार अपनी पत्नी शोभा देवी और तीन बच्चों के साथ दिल्ली जाने के लिए रीवा एक्सप्रेस पकड़ने सिराथू स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही विजय अपने बच्चों को लेकर चढ़ गए, जबकि शोभा सामान संभाल रही थीं. स्टेशन पर भीड़ अधिक होने और ट्रेन के सिर्फ एक मिनट के ठहराव के कारण शोभा समय पर चढ़ नहीं सकीं. जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उन्होंने हिम्मत कर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खोकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गईं. दोबारा उठकर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में वह पटरी पर जा गिरीं, और ट्रेन के पहिए उनके पैरों को कुचल गए.

हादसे को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. किसी ने फौरन चेन खींचकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक शोभा की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी. स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई. लोगों ने उन्हें पटरी से निकालकर प्लेटफॉर्म पर लाया और तुरंत सिराथू के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.