“छोरी 2, 2021 में रिलीज़ छोरी का सीक्वल है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. इसमें नुसरत भरुचा लीड रोल में थीं. यह फ़िल्म 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
सोहा अली खान ने अपने करियर में कभी भी विलेन का रोल प्ले नहीं किया. लेकिन अब वह अपनी अगली फिल्म छोरी 2 में निगेटिव रोल में दिखेंगी. हॉरर थ्रिलर फिल्म में एक्ट्रेस पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखेंगी. फिल्म की रिलीज़ से पहले एचटी से बातचीत में सोहा ने कहा, “मुझे पहले भी बहुत ही गरिमापूर्ण भूमिकाएं दी गई हैं. बहुत ही साधारण और आम लड़की की. छोरी 2 में दासी मां का उनका किरदार उससे बहुत दूर है. यह शारीरिक और भावनात्मक रूप से मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बहुत बाहर है.” हंसते हुए उन्होंने अपनी बेटी इनाया के बारे में कहा, वह किसी भी तरह के संघर्ष को देखने से बहुत डरती है. वह 7 साल की है और अभी वह इसे नहीं देखेगी. लावा मॉन्स्टर वाले हिस्से की वजह से नहीं, बल्कि पिता के बेटी से नाराज़ होने की वजह से.”
हालांकि मैंने इनाया को बताया है कि छोरी 2 में मैं निगेटिव रोल प्ले कर रही हूं. वह इस बात को लेकर बहुत उत्सुक थी कि क्या मैं दुष्ट ही रहूंगी या फिर कोई मुक्ति मिलेगी. ‘क्या तुम अच्छी बनोगी?’ लेकिन सोहा का कहना है कि छोरी 2 करने में समस्या यह नहीं थी कि इनाया इसे नहीं देख सकती थी, बल्कि यह कि इससे उनके सोने के समय की दिनचर्या प्रभावित हुई. वह बताती हैं, “हम लंबे समय तक बुरे लुक में शूटिंग कर रहे थे, और मैं सोने के समय वहां नहीं आ सकती थी. आम तौर पर, जब मैं सोने के समय वहां नहीं होती, तो मैं यहां फेसटाइम करती हूं. इस बार, मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी. वह कॉल करती है तो मैं डिस्कनेक्ट करके ऑडियो कॉल करती हूं..
मैंने कहा, ‘मेरा विश्वास करो, तुम मुझे सोते समय इस तरह नहीं देखना चाहोगी’.” लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि जब सोहा अपने गेटअप में थीं, तो उनके पति एक्टर कुणाल खेमू भी ‘दूर’ रहते थे. सोहा कहती हैं, “कुणाल भी मुझसे बात नहीं करना चाहते थे. मैंने कहा, आप मेरी कॉल का जवाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘नहीं, दो महीने बाद बात करना’.”छोरी 2, 2021 में रिलीज़ छोरी का सीक्वल है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. इसमें नुसरत भरुचा लीड रोल में थीं. यह फ़िल्म 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
NDTV India – Latest