एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने खुद ही एक इंटरव्यू में शेयर किया है. इस इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें शुरुआत में दो बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया. इस फिल्म में उन्हें प्रभास के साथ काम करने का मौका मिलने वाला था.
फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री पाना और फिर हिट होना सबके बस की बात नहीं होती. खासतौर से इस इंडस्ट्री में काम हासिल करने के लिए ही बहुत संघर्ष करने पड़ते हैं. अब फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम बन चुकीं रकुल प्रीत सिंह भी इस संघर्ष से गुजर चुकी हैं. कुछ ही समय पहले रकुल प्रीत सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती दौर के कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए. जिसमें उन्होंने बताया कि शुरू में उन्हें कुछ ऐसे फैसले झेलने पड़े. जिसके बारे में उन्हें पहले कोई अंदाजा नहीं था. उन्हें बिना बताए ही ऐसी फिल्मों से निकाल दिया गया जिसका उन्हें बहुत अफसोस हुआ था. इन फिल्मों में उन्हें बाहुबली स्टार प्रभास के साथ काम करने का मौका मिलने वाला था.
बैड एटीट्यूड का लगा इल्जाम
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने खुद ही एक इंटरव्यू में शेयर किया है. इस इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें शुरुआत में दो बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया. इस फिल्म में उन्हें प्रभास के साथ काम करने का मौका मिलने वाला था. रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें दो तेलुगू फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. जिसमें प्रभास भी लीड रोल में थे. ये बातचीत रकुल प्रीत सिंह रणवीर इलाहाबादिया से इंटरव्यू के दौरान की. रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि उस वक्त ये परसेप्शन भी तैयार हुआ कि मुझे बैड एटीट्यूड की वजह से रिप्लेस किया गया.
कल्कि 2898 एडी से हुईं रिप्लेस
रकुल प्रीत सिंह ने ये बात एक इंटरव्यू में बेहद चौंकाने वाली बात रिवील की. उन्होंने कहा कि डेब्यू से पहले ही उन्हें एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई. इससे पहले उन्हें एक फिल्म से तब रिप्लेस किया गया था जब वो चार दिन फिल्म के लिए शूट भी कर चुकी थीं. ये फिल्म भी प्रभास की ही एक तेलुगू मूवी ही थी. इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्म एमएस धोनी से रिप्लेस कर दिशा पटानी को रोल दिया गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
हमारे संविधान की सुंदरता उसकी विविधता है.., ‘NDTV INDIA संवाद’ में पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ की कही 10 प्रमुख बातें
भारत के संविधान में क्या है खास? जस्टिस सीकरी, पूर्व CEC और फैजान मुस्तफा ने बताया
फिल्म मेकर ने नेहरू और सरदार पटेल को कहा जय-वीरू, इस पाकिस्तानी नेता को बताया गब्बर