December 27, 2024
जब तक Dmk को सत्ता से बाहर नहीं कर देता, जूते नहीं पहनूंगा... तमिलनाडु Bjp चीफ अन्नामलाई ने की प्रतिज्ञा

जब तक DMK को सत्ता से बाहर नहीं कर देता, जूते नहीं पहनूंगा… तमिलनाडु BJP चीफ अन्नामलाई ने की प्रतिज्ञा​

अन्नामलाई ने प्राथमिकी लिखने के तरीके पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसे इस तरह से लिखा गया है जैसे कि पीड़िता ने कोई अपराध किया हो. उन्होंने कहा कि द्रमुक (सरकार) को पीड़िता की पहचान उजागर करने में शर्म आनी चाहिए.

अन्नामलाई ने प्राथमिकी लिखने के तरीके पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसे इस तरह से लिखा गया है जैसे कि पीड़िता ने कोई अपराध किया हो. उन्होंने कहा कि द्रमुक (सरकार) को पीड़िता की पहचान उजागर करने में शर्म आनी चाहिए.

तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के. अन्नामलाई ने गुरुवार को एक संकल्प लिया. उन्होंने घोषणा की कि जब तक द्रमुक (DMK) को हार का सामना नहीं करना पड़ता, वह खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे और जूते नहीं पहनेंगे. अन्नामलाई ने चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में एक कॉलेज छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.

अन्नामलाई ने कहा कि वह 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे अपने घर के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारेंगे ताकि लोगों का ध्यान अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना की ओर जाए.

#WATCH | During a press conference, Tamil Nadu BJP President K Annamalai removed his shoe and said, “From tomorrow onwards until the DMK is removed from power, I will not wear any footwear…”

Tomorrow, K Annamalai will protest against how the government handled the Anna… https://t.co/Jir02WFrOx pic.twitter.com/aayn33R6LG

— ANI (@ANI) December 26, 2024

अन्नामलाई ने प्राथमिकी लिखने के तरीके पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसे इस तरह से लिखा गया है जैसे कि पीड़िता ने कोई अपराध किया हो. उन्होंने कहा कि द्रमुक (सरकार) को पीड़िता की पहचान उजागर करने में शर्म आनी चाहिए.

उन्होंने घोषणा की कि जब तक द्रमुक सरकार नहीं हट जाती तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि वह भगवान मुरुगा की पूजा करके 48 दिन का ‘विराथम’ (आध्यात्मिक व्रत) करेंगे और फरवरी 2025 तक राज्य के सभी छह ‘अरुपदई’ मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आरोपी गणसेकरन द्रमुक का पदाधिकारी है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इसका खंडन किया है. भाजपा नेता ने द्रमुक नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है.

वहीं, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी द्रमुक का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.