जम्मू-कश्मीर के उधमपुर-कठुआ में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4-5 आंतकी हैं छुपे​

 जम्मू-कश्मीर में चुनावों के चलते आतंकवादी गतिवधियों में एकाएक तेजी देखी जा रही है. खूफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी चुनावों के दौरान हमले की फिराक में हैं.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर -कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि यहां 4-5 आतंकी छिपे हैं. सुबह भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. फायरिंग में एक बीएसएफ का जवान घायल हुआ है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चुनावों के चलते आतंकवादी गतिवधियों में एकाएक तेजी देखी जा रही है. दरअसल, घाटी में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को वोटिंग होगी. इसी के चलते खूफिया एजेंसियों को राज्य के कई हिस्सों में आतंकी मूवमेंट की जानकारी भी मिली है. इसी इनपुट के मुताबिक- जम्मू-कश्मीर चुनाव और कैलाश कुंड यात्रा पर हमले की आशंका जताई गई है. यही नहीं आतंकी सुरक्षाबलों और पुलिस के ठिकानों को भी निशाना बना सकते हैं. 

 NDTV India – Latest