जयपुर में एक बस कंडक्टर ने 75 साल के एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पर कथित तौर पर मारपीट की. यह मारपीट इसलिए की गई क्योंकि उसने 10 रुपये का अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया था. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना शुक्रवार को हुई.
जयपुर में एक बस कंडक्टर ने 75 साल के एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पर कथित तौर पर मारपीट की. यह मारपीट इसलिए की गई क्योंकि उसने 10 रुपये का अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया था. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना शुक्रवार को हुई.
बस में सवार पीड़ित अधिकारी उस बस स्टॉप पर उतरने से चूक गया जहां उसे उतरना था. उसे अगले स्टॉप तक की यात्रा के लिए 10 रुपये का अतिरिक्त किराया देने के लिए कहा गया.
कनोता पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर (एसएचओ) उदय सिंह के अनुसार, सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट आरएल मीना को आगरा रोड पर कनोता बस स्टैंड पर उतरना था. हालांकि, कंडक्टर ने उन्हें उनका स्टॉप आने की सूचना नहीं दी. इसके बाद बस अगले स्टॉप नायला पर पहुंच गई.
उदय सिंह ने बताया कि, परिचालक के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया. सिंह ने बताया कि लो फ्लो बस के कंडक्टर के खिलाफ मारपीट के मामले से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकरी आरएल मीणा (75) की ओर से परिचालक घनश्याम शर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 11 बजे वे जयपुर से नायला जाने वाली बस में सफर कर रहे थे.
उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट लिया था. आरोप है कि सफर के दौरान बस नायला तक पहुंच गई, लेकिन परिचालक ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा. सिंह ने बताया कि गाड़ी के नायला पहुंचने पर बुजुर्ग बस से उतरने लगे तो परिचालक घनश्याम ने उनसे 10 रुपये का अतिरिक्त किराया मांगा. इस पर बुजुर्ग ने उन्हें कानोता पर नहीं उतारने का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया.
पुलिस के मुताबिक इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद हाथापाई तक पहुंच गया. जब कंडक्टर ने मीना को धक्का दिया, तो उन्होंने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद कंडक्टर ने उन पर हमला कर दिया.
इस 44 सेकंड के वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कंडक्टर लगातार सेवानिवृत्त नौकरशाह को पीट रहा है, जबकि कई यात्री उसे तब तक पिटते हुए देखते रहे, जब तक कि पीड़ित बस से उतर नहीं गया.
सिंह ने कहा कि, शनिवार को कनोटा पुलिस स्टेशन में मीना की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और विस्तृत जांच चल रही है.
घटना का एक वीडियो भी रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTL) ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
प्रेग्नेंट महिला का किरादर आसान था लेकिन मां के रोल के दौरान पता चला…एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस
पुराने दर्द के कारण चार गुना तक बढ़ सकता है डिप्रेशन होने का खतरा- अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Waqf Law Hearing In SC Live: वक्फ कानून क्यों पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें हर एक बात