रविवार को दोपहर करीब 1 बजे 2 युवक लादूराम चौधरी और विकास विधूड़ी हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर बैनर लेकर चढ़ें. इसमें लिखा है कि – आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं हो रही?
एसआई भर्ती-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए. पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवक खुद को बेरोजगार बता रहे हैं. दोनों युवक बीते 24 घंटों से पानी की टंकी पर ही चढ़े हुए हैं. दोनों युवकों से बात की जा रही है और उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है. दोनों की मांग है कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं की जाती है तब तक दोनों टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे.
क्या है दोनों की शिकायत
दोनों की शिकायत मूलरूप से ये है कि 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में जिस तरह की गड़बड़ी सामने आई. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अपनी जांच में जो खुलासे किए, उसके बाद इस भर्ती को रद्द करना चाहिए क्योंकि जो पुलिस हेडक्वाटर है उसने भी अपनी तरफ से जो रिपोर्ट भेजी उसमें भी इसे रद्द करने की बात की गई थी. इस मामले में सरकार ने मंत्रियों की कमिटी भी बनाई थी और कमिटी ने फैक्चुअल रिपोर्ट भी जमा की थी लेकिन कमिटी की संयोजक ने बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से अनुशंसा नहीं कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए या न किया जाए लेकिन उन्होंने भी इसमें गड़बड़ियों को माना है.
एओजी की नई चार्जशीट में संदेह के घेरे में RPSC चेयरमेन
एओजी ने जो अपनी नई चार्जशीट पेश की है, उस चार्जशीट में उस वक्त के आरपीएससी के चेयरमेन बल्कि अन्य सदस्य भी संदेह के घेरे में आए है. इसके बाद युवाओं का कहना है कि जिस एजेंसी को परीक्षा करानी थी वो इतनी तरह से सवालों के घेरे में हैं तो आखिर इस भर्ती को रद्द क्यों नहीं किया गया है. इसी की मांग दोनों युवक लगातार कर रहे हैं. इसके बाद दोनों रविवार को चंकी पर चढ़ गए. दोनों ने 7 मांगे रखी हैं और इसका बैनर भी दोनों लेकर चढ़े हैं. दोनों पूरी तैयारी के साथ ऊपर गए हैं.
रविवार को टंकी पर चढ़े थे दोनों युवक
जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 1 बजे 2 युवक लादूराम चौधरी और विकास विधूड़ी हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर बैनर लेकर चढ़ें. इसमें लिखा है कि – आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं हो रही? साथ ही युवकों ने सात पॉइंट भी लिखे और इस बैनर को पानी की टंकी पर टांग दिया. युवकों का कहना है कि RPSC के सदस्य बाबूलाल कटारा ने परीक्षा से 1 महीना पहले ही पेपर आयोग के सदस्यों को बांट दिया था.
अभी तक भी नीचे नहीं उतरे युवक
सब कुछ साफ हो चुका है, युवकों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और दोनों युवकों से बात की, लेकिन उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया. दोनों युवकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वह पानी की टंकी पर चढ़े रहेंगे. (सोमू आनंद की रिपोर्ट)
NDTV India – Latest
More Stories
लिख लो, तुम खत ही लिख लो… जहरीली हवा पर भगवंत मान ने मरियम नवाज को क्या सुनाया, देखें VIDEO
जब अपने पिता की वजह से परेशान हो गई थी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, बदल लिया था अपना असली नाम
World Diabetes Day: डायबिटीज होने पर शरीर में क्या नुकसान होता है? जानें इस साल डायबिटीज डे की थीम और इतिहास