मामला बेंगलुरु के कोनानकुंटे का है. दीपावली के दिन एक शख्स की उसके दोस्तों की लगाई गई शर्त की वजह से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दीपावली के दिन एक शख्स की उसके दोस्तों की लगाई गई शर्त की वजह से मौत हो गई. 31 अक्टूबर को दीपावली पर कोनानकुंटे में 32 साल के शबरीश को उसके दोस्तों पटाखों से भरे डिब्बे के ऊपर बैठा दिया गया. उसके दोस्तों ने वादा किया था कि अगर वह पटाखों के डिब्बे पर बैठने की शर्त जीत लेगा, तो उसे एक ऑटोरिक्शा खरीद कर देंगे. चंद पैसे पाने की आस में शबरीश कुछ सोचे बिना पटाखों के डिब्बों पर बैठ गया. इसमें विस्फोट होते ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.
DCP साउथ लोकेश के मुताबिक, दीपावली पर शबरीश और उसके दोस्तों ने जमकर शराब पी. फिर सभी पटाखे फोड़ने लगे. इसी दौरान दोस्तों ने शबरीश को पटाखों से भरे डिब्बे पर बैठने का चैलेंज दिया. नशे में धुत शबरीश ने बिना सोचे चैलेंज मान लिया. दोस्तों ने कहा था कि अगर वह पटाखों पर बैठने का चैलेंज जीत गया तो उसे ब्रांड न्यू ऑटो खरीदकर देंगे.
दिल्ली में फायर ब्रिगेड को दिवाली की शाम को आग लगने की 100 सूचनाएं मिलीं
पहले ख़बर पढ़िए फिर VIDEO देखिए..
उसकी बेबसी और मौत का मज़ाक.. बेंगलुरु के कोनानकुंटे में 32 साल के शबरीश को पटाखों से भरे डिब्बे के ऊपर बैठा दिया गया. उसके दोस्तों ने वादा किया था कि अगर वह पटाखों के डिब्बे पर बैठने की चुनौती जीत जाएगा तो वह उसे एक ऑटोरिक्शा खरीद कर देंगे.… pic.twitter.com/F460raHqJl
— NDTV India (@ndtvindia) November 4, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 लड़के शबरीश को पटाखों के डिब्बे पर बैठाते हैं. फिर इनमें से कोई आग लगा देता है. चंद सेकेंड में तेज धमाका होता है और शबरीश लुढ़कते हुए जमीन पर गिर जाता है. फिर धुआं कम होते ही उसके दोस्त उसे घेर लेते हैं. बाद में उसकी मौत हो जाती है.
इस घटना के बाद शबरीश के परिवार ने उसके 6 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस इन 6 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
दिवाली के दीये से घर में लगी भीषण आग, कानपुर में पति, पत्नी और नौकरानी की जिंदा जलकर मौत
NDTV India – Latest
More Stories
विवियन डीसेना ने Bigg Boss 18 के टास्क के दौरान दिखाया ऐसा एक्शन अवतार, गदर के सनी देओल भी हो जाएंगे फेल
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा, पास किया जा सकता है वन नेशन वन इलेक्शन बिल
US Election 2024: ट्रंप हैरिस में से कोई एक ऐसे बनेगा सुपरपावर अमेरिका का राष्ट्रपति