December 16, 2024
जाकिर हुसैन के घुंघराले बालों पर सब थे फिदा, सवाल पूछा तो ये मिला था जवाब

जाकिर हुसैन के घुंघराले बालों पर सब थे फिदा, सवाल पूछा तो ये मिला था जवाब​

तबला वादक जाकिर हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन ने ‘साज़’, ‘हीट एंड डस्ट’ सहित कुछ फ़िल्मों में भी अभिनय किया. उनकी सबसे हालिया फ़िल्म ‘मंकी मैन’ 2024 में रिलीज़ हुई.

तबला वादक जाकिर हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन ने ‘साज़’, ‘हीट एंड डस्ट’ सहित कुछ फ़िल्मों में भी अभिनय किया. उनकी सबसे हालिया फ़िल्म ‘मंकी मैन’ 2024 में रिलीज़ हुई.

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन से हर कोई दुखी है. हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उन्हें अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया. वाह ताज! एक टीवी ऐड में ये दो शब्द कहकर घर-घर प्रसिद्ध हुए ज़ाकिर हुसैन की जुल्फों पर लोग फिदा थे. एक बार उनसे उनके बालों को लेकर सवाल किया गया था. जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप जानबूझकर अपनी जुल्फों को खुला रखते हैं, लोगों को परेशान करने के लिए… इसपर हंसते हुए जाकिर हुसैन ने कहा कि लोग एक-एक दो घंटे अपनी जुल्फों को संवारने के लिए निकाल देते हैं. हम दो चार घंटे जुल्फे बिखेर लेते हैं. मैं कभी भी अपने बालों को संवारता नहीं था. नहाने के बाद बालों को ऐसे ही छोड़ देता हूं.

प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च, 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. प्रख्यात तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे के रूप में, वे बचपन से ही संगीत की ओर आकर्षित थे. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल से पूरी की और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और संगीत व शिक्षा में अपनी नींव को और मजबूत किया.

फिल्मों में भी किया काम

Photo Credit: X/@ZakirHtabla

हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन ने ‘साज़’, ‘हीट एंड डस्ट’ सहित कुछ फ़िल्मों में भी अभिनय किया. उनकी सबसे हालिया फ़िल्म ‘मंकी मैन’ 2024 में रिलीज़ हुई.

ये भी पढ़ें- अलविदा उस्‍ताद, तबले की थाप से दुनिया का दिल जीतने वाले जाकिर हुसैन का निधन, ऐसा रहा सफर

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.