जादू की छड़ी नहीं, ये हैं Hair Straightener, 5 मिनट में सैलून जैसे स्‍मूथ हेयर पाने की इच्‍छा करेंगे पूरी​

 hair straightener: सही टूल, तकनीकों और थोड़ी-सी जानकारी के साथ, आप आसानी से अपने बालों को पांच मिनट में स्‍ट्रेट कर सकते हैं.

Best hair styling tool: वर्किंग लोगों के लिए सुबह की भागदौड़ में चुटकी बजाते ही समय निकलता जाता है. ऐसे में हम अपने आउटफिट और फुटवेयर पर तो ध्‍यान दे देते है, लेकिन, अक्सर बालों को स्टाइल करना पीछे छूट जाता है् लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप सिर्फ़ 5 मिनट में सैलून जैसे स्‍मूथ बाल पा सकते हैं. यह रूटीन उन बिजी लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो नींद और ट्रेंशन फ्री होकर स्टाइलिश दिखना चाहते हैं. सही टूल, तकनीकों और थोड़ी-सी जानकारी के साथ, आप आसानी से अपने बालों को पांच मिनट में स्‍ट्रेट कर सकते हैं.
 
अगर आपके पास टाइम बहुत कम है, तो सबसे पहले सिर्फ अपने ‘फ्रंट हेयर’ या सामने के बालों को स्‍ट्रेट करें, क्योंकि ये सबसे ज़्यादा नजर आते हैं.अगर आपके बाल बहुत घने हैं, तो ‘सेल्फ ग्रिप हेयर क्लिप्स’ का इस्तेमाल करें, इससे बालों को बांटना आसान हो जाएगा. अगर आपके पास टाइम है तो एक बार ठंडा ब्लो ड्रायर बालों पर चलाएं इससे बालों की शाइन बनी रहेगी.

पार्टी में जानें के लिए नहीं मिल रहे स्‍टाइलिश Kurta Sets, तो 643 रुपए में Myntra दे रहा है आपको ट्रेंडी और पार्टी वेयर Ladies suit

International Women’s Day 2025: ये हैं महिलाओं के बेस्‍टफ्रेंड, हर पार्टी में निभाते हैं साथ, बनाते हैं उन्‍हें पार्टी की शान

Curly Hair Care: मुसीबत बन गए हैं कर्ली हेयर, नहीं कर पा रहे इन्‍हें मैनेज, तो ये क्रीम आ सकती है आपके काम

प्रोडक्‍ट पर दें ध्‍यान:

स्‍ट्रेट हेयर पाने के लिए हमेशा अच्‍छी क्‍वालिटी के ‘हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे’ चुनें. ध्‍याने रहें इनमें सिलिकॉन या केराटिन जैसे तत्व होने चाहिए, ये बालों को सुरक्षा देते हैं.  लाइट ‘एंटी-फ्रिज़ सीरम’ यूज करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है, इनमें आर्गन ऑयल या कोकोनट ऑयल जैसे नेचुरल एलिमेंट होने चाहिए.

सेफ्टी का न करें नजरअंदाज:

बालों को स्‍मूथ बनाने के लिए ध्यान रखें कि स्ट्रेटनर को कभी भी एक जगह पर ज़्यादा देर तक बालों पर नहीं रखना है , इससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है, वह जल भी सकते हैं.स्ट्रेटनर इस्तेमाल करते समय हमेशा ‘हीट-रेसिस्टेंट मैट’ यूज करें.

हेयर टाइप के हिसाब से चुनें प्रोक्‍डट:

अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो घुंघराले बालों के लिए, पहले बालों को ब्लो-ड्राई करें और फिर स्ट्रेटनर यूज करें.वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो स्ट्रेटनर का टेम्परेचर कम रखें और हल्के हाथों से इसे बालों पर यूज करें.

टाइम को अनदेखा न करें:

सोने से पहले बालों में ‘लीव-इन कंडीशनर’लगाने से बाल सॉफ्ट रहते हैं और ये जल्‍दी उलझते नहीं हैं. अपने ‘हेयर स्ट्रेटनर’ को बाथरूम में ही रखें, ताकि सुबह आसानी से इन्‍हें इस्तेमाल किया जा सकें.

अब, बिना किसी टेंशन और बालों के टूटने की चिंता किए, अपने दिन की शुरुआत करें और खूबसूरत, स्‍मूथ बालों का मजा लें.
 

ये हेयर स्‍ट्रेटनर आ सकते हैं आपके काम

1. VEGA VHSH-31 Digi-Style Hair Straightener With 5 Temperature Settings – Purple

2. Philips Hair Straightener BHS216/00 With Ceramic Plates

3. Morphy Richards Estella HS2500 Temp Control Hair Straightener

4. Havells Men Pink HS4109 Black Ceramic Plates Fast Heat Up Hair Straightener

5. Havells Women Wide Plate Hair Straightener HS4121

6. Morphy Richards KeraFlow HS3500 Keratin Hair Straightener

7. Ikonic Professional Pro Straight Hair Straightener With Nano Titanium Technology

8. VEGA Women Hair Straightener Brush With Ionic And Thermoprotect Technology VHSB-04

5 मिनट में बालों को स्‍ट्रेट करना शायद सुनने में बहुत अच्छा लगे, लेकिन सही तरीके से यह पूरी तरह संभव भी है. थोड़ी-सी तैयारी, समझदारी से आप स्‍मूद हेयर का मजा ले सकते हैं. देर न करें, Amazon पर अभी खरीदारी करें. 

 NDTV India – Latest