जिस पुतिन को आप दोस्त समझ रहे हैं वह आपको लंच में खा जाएंगे… जब कमला ने ट्रंप पर दागी रूसी ‘मिसाइल’​

 कमला हैरिस ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो पुतिन आज कीव में बैठे होते. अमेरिका के सहयोग और एयर डिफेंस और हथियारों की वजह से ही आज यूक्रेन आजाद मुल्क की तरह खड़ा हुआ है.  

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज दो दावेदारों कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. यह महाबहस फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई. इस दौरान जब पुतिन का जिक्र आया तो कमला हैरिस ने कहा कि पुतिन डोनाल्ड ट्रंप को लंच में खा जाएंगे. कमला हैरिस ने ट्रंप पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन जैसे ताकतवर लोगों की मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप को लग रहा है कि पुतिन उनके दोस्त हैं लेकिन वह उनको लंच ( दोपहर के भोजन) में खा जाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना कर रहे थे तो इस बीच कमला हैरिस ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि आप बाइडेन के नहीं बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं यूक्रेन पर कमला हैरिस ने कहा, ‘हमारे नाटो साथी बहुत आभारी हैं कि आप अब राष्ट्रपति नहीं हैं,अगर आप राष्ट्रपति होते को पुतिन कीव में बैठे होते और उनकी नजर बाकी यूरोप पर होतीं. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन तानाशाह हैं, जो आपको लंच में खा जाएंगे. इसके बाद ट्रंप ने हैरिस को इतिहास का सबसे खराब उपराष्ट्रपति कहते हुए दावा किया कि वह बातचीत कर  यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रोकने में सफल नहीं हो सकीं.
 

ये भी पढ़ें-मैं युद्ध रुकवा दूंगा VS ये गर्भ पर रखेंगे नजर… ट्रंप बनाम कमला, जमकर जुबानी हमला, ‘शब्द युद्ध’ का सार समझिए

“पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे”

कमला हैरिस ने ट्रंप ने साथ महाबहस के दौरान कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन कीव में यूरोप के बाकी हिस्सों पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे होंगे, जिसकी शुरुआत पोलैंड से होगी. हैरिस ने ट्रंप से कहा कि आप एहसान की खातिर कितनी जल्दी हार मान लेंगे और जिसे आप दोस्ती समझ रहे हैं, वह पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे. 

ट्रंप ने बताया रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने का प्लान

बता दें कि डिबेट के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि रूस और यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए उनके पास क्या प्लान है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं युद्ध को रोकना चाहता हूं. ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ये युद्ध रुक जाए. वह जेलेंस्की और पुतिन को एक टेबल पर बातचीत के लिए लेकर आएंगे. युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था.

ट्रंप राष्ट्रपति होते को पुतिन…

कमला हैरिस ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो पुतिन आज कीव में बैठे होते. अमेरिका के सहयोग और एयर डिफेंस और हथियारों की वजह से ही आज यूक्रेन आजाद मुल्क की तरह खड़ा हुआ है.  

 NDTV India – Latest