आप ऐसे कई वीडियो देख सकते हैं जिनमें लोग फिल्म स्टार्स की तरह का लुक लेकर वीडियो बनाते हैं फिर चाहे वो मिमिक्री करें या उनके अंदाज में डांस करें उनके ये नए नए वीडियो लोगों को एंटरटेन करने के साथ साथ पब्लिक की अंटेंशन भी जीतते हैं.
सोशल मीडिया पर लुक अलाइक्स की बाढ़ होती है. अगर आप पांच मिनट स्क्रोल करने बैठें तो ऐसे ऐसे नगीने सामने आएंगे कि आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिखने वाला एक शख्स महिला के साथ रील बनाता दिख रहा है. ये दोनों मिथुन चक्रवर्ती के गाने ‘जॉनी जॉनी’ पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
असगर अली नाम के शख्स ने तो फुल मिथुन दा वाला लुक लिया हुआ है वहीं मैडम जी ने साड़ी पहनी हुई है लेकिन डांस के मामले में बिल्कुल नंबर वन. महिला ने तो डांस करने की जिम्मेदारी संभाली लेकिन असगर साहब केवल और केवल एक्सप्रेशन की कमान संभाले नजर आए.
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
इंस्टाग्राम यूजर भी इस वीडियो को देखे बिना नहीं रह पाए. ज्यादातर लोग दोनों की तारीफ करते दिखे. एक ने लिखा, वाह दादा वाह. एक ने कमेंट किया, मिथुन का एम भी नहीं है इसमें. सोशल मीडिया यूजर्स की तो अलग अलग राय देखने को मिली लेकिन तारीफ की बात ये है कि इस तरह के कंटेंट क्रिएटर्स की कमी नहीं है. आप ऐसे कई वीडियो देख सकते हैं जिनमें लोग फिल्म स्टार्स की तरह का लुक लेकर वीडियो बनाते हैं फिर चाहे वो मिमिक्री करें या उनके अंदाज में डांस करें उनके ये नए नए वीडियो लोगों को एंटरटेन करने के साथ साथ पब्लिक की अंटेंशन भी जीतते हैं. सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी पाने का ये सबसे आसान तरीका भी कहा जा सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
आईएचसी, अल्फावेब ग्लोबल को हल्दीराम बेच रही है अपनी हिस्सेदारी
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया विटामिन ‘W’ की कमी होने पर लोग कैसे हो जाते हैं
स्पेसएक्स का शुक्रिया: स्पेस से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस