झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव समेत अन्य के ठिकानों पर रेड को इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई (Income Tax Raid In Ranchi) मानी जा रही है.
झारखंड में जल्द विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी मौसम में रांची में 7 जगहों पर इनकम टैक्स का छापा (Ranchi Income Tax Raid) पड़ा है. सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर पर भी छापेमारी की गई है. सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनके जुड़े लोगों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक करीब 15-16 जगहों पर छापेमारी की गई है.
चुनाव से पहले आयकर विभाग की रांची में ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इस बार इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार हैं. इनकम टैक्स विभाग की टीम सभी ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मी सुनील श्रीवास्तव के घर में घुसते देखे जा सकते हैं.
#WATCH झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ay1pJ7wZhg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर रेड
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम ने रांची के साथ ही जमशेदपुर में भी कई जगहों पर एक साथ छापा मारा है.बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव रांची के अशोक नगर में रहते हैं. उनके इसी आवास पर आईटी की दबिश जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
नागा साधु अपने पास क्यों रखते हैं अस्त्र-शस्त्र, क्यों नहीं पहनते कपड़े, जानिए इसके पीछे का रहस्य
Success Story: झारखंड की बेटी ने किया कमाल,एक बार में NET JRF क्वालीफाई
हर-हर महादेव, हर-हर गंगे…नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी