पुलिस के मुताबिक, जब सीसीएल प्रबंधन को क्वार्टर पर कब्जे की जानकारी मिली, तो उन्होंने CISF के सहयोग से क्वार्टर को खाली कराने की कोशिश की. इसके लिए पुलिस दल रात 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचा. लेकिन जेएलकेएम कार्यकर्ता वहां पहले से ही विरोध कर रहे थे.
ये लोग क्या आतंकवादी हैं…ये लोग क्या आतंकवादी हैं…इन्हीं लाइनों के साथ एक बार फिर झारखंड के टाइगर जयराम महतो की दहाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टाइगर जयराम महतो अपने कार्यकर्ताओं की खातिर पुलिस से भिड़ गए. दरअसल, कुछ दिन पहले, जयराम महतो ने बेरमो में सीसीएल प्रबंधन से डी-टाइप क्वार्टर के लिए आवेदन किया था. उनके मुताबिक, ये क्वार्टर स्थानीय मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के लिए आवंटित होना चाहिए. हालांकि, सीसीएल प्रबंधन ने इस आवेदन पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया था. पुलिस के मुताबिक, इसके बावजूद जयराम महतो के समर्थकों ने क्वार्टर पर कब्जा कर लिया.
CCL क्वार्टर पर कब्जे को लेकर बवाल
पुलिस के मुताबिक, जब सीसीएल प्रबंधन को इस कब्जे के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने सीआईएसएफ के सहयोग से क्वार्टर को खाली कराने की कोशिश की. इसके लिए पुलिस दल रात 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन उनका सामना जेएलकेएम कार्यकर्ताओं के विरोध से हुआ. स्थिति बिगड़ते देख जयराम महतो को इस बारे में सूचित किया गया.
पुलिस और जयराम महतो के बीच तीखी बहस
घटना की गंभीरता को समझते हुए, जयराम महतो रात 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचकर विधायक ने पुलिस और सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों से तीखी बहस की. इस दौरान जयराम महतो ने सीसीएल प्रबंधन पर कोयला चोरी और माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाया.
इसके बाद बोकारो के चंद्रपुरा थाने में जेएलकेएम प्रमुख और नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, सीसीएल क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, यहां कर सकेंगे अंतिम दर्शन; जानें हर अपडेट
जब दिलीप कुमार को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खूबसूरत किस्सा
LIVE UPdates: मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, कांग्रेस मुख्यालय पर होंगे अंतिम दर्शन