केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन पर ‘‘नक्सलवाद को बढ़ावा देने’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश से इस खतरे को खत्म कर देगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन पर ‘‘नक्सलवाद को बढ़ावा देने” का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश से इस खतरे को खत्म कर देगी.
शाह ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) झारखंड में सरकार बनाएगा. उन्होंने दावा किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के आधार पर यह गठबंधन 81 विधानसभा सीट में से कम से कम 52 सीटें जीतेगा.
चतरा जिले के सिमरिया में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह झारखंड से दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, गरीब विरोधी और युवा विरोधी हेमंत सरकार को हटाने का समय है, जो राजनीतिक फायदे के लिए नक्सलवाद को बढ़ावा दे रही है.”
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले पांच वर्षों में झारखंड से इस खतरे को उखाड़ फेंका है और अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मार्च, 2026 तक भारत से नक्सलवाद का सफाया कर देगी.”
सोरेन सरकार पर गरीबों और आदिवासियों के लिए निर्धारित निधि को हड़पने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर झारखंड के सभी भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे डाल देगी.
शाह ने कहा, ‘‘हाल के लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट दिए थे, इसलिए राजग झारखंड में 81 में से 52 सीट जीतेगा.” उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने 14 में से नौ संसदीय सीट राजग को दी थीं और गठबंधन के पक्ष में कुल 80 लाख वोट पड़े थे.
राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Singham Again Box Office Collection Day 5: 200 करोड़ कमाने के बाद भी बजट से इतनी दूर है सिंघम अगेन, फिल्म ने पांचवें दिन की इतनी कमाई
Singham Again Box Office Collection Day 5: 200 करोड़ कमाने के बाद भी बजट से इतनी दूर है सिंघम अगेन, फिल्म ने पांचवें दिन की इतनी कमाई
Singham Again Box Office Collection Day 5: 200 करोड़ कमाने के बाद भी बजट से इतनी दूर है सिंघम अगेन, फिल्म ने कमाई इतने रुपये