December 5, 2024
झारखंड में हेमंत मंत्रिमंडल के गठन का फॉर्म्युला तय! 5 दिसंबर को कांग्रेस कोटे से 4 मंत्री ले सकते हैं शपथ

झारखंड में हेमंत मंत्रिमंडल के गठन का फॉर्म्युला तय! 5 दिसंबर को कांग्रेस कोटे से 4 मंत्री ले सकते हैं शपथ​

कांग्रेस कोटे से चार विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को तिथि तय करने को कहा गया है.

कांग्रेस कोटे से चार विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को तिथि तय करने को कहा गया है.

झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन 5 दिसंबर को हो सकता है. झामुमो-कांग्रेस-राजद के बीच फार्मूला तय हो गया है. जानकारी के अनुसार इसी दिन दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह भी होने की उम्मीद है. दरअसल, कांग्रेस की वजह से मंत्रीमंडल के गठन में देरी होने की बात शुरू से ही सामने आ रही थी.

कांग्रेस कोटे से चार विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को तिथि तय करने को कहा गया है. तिथि तय होने के बाद कांग्रेस मंत्री बनने वाले विधायकों की सूची सौंप देगी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि किसी सीनियर विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया तो उसे विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.

वहीं, गठबंधन के सहयोगी दल राजद से सुरेश पासवान का नाम आगे चल रहा है. हालांकि, संजय यादव भी मंत्री पद के दावेदार हैं. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा, जबकि झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) होंगे.

झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81-सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल कर अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिलीं. चार दिनों से इस सत्र के दौरान सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों को छठी झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद हेमंत सोरेन बतौर मुख्यमंत्री सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.