डॉ. जय भट्टाचार्य के नाम की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि स्टैनफोर्ड के शिक्षाविद और अमेरिकी कोविड नीति के आलोचक डॉ. भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ. कैनेडी यूनियर के साथ मिलकर एनआईएच को चिकित्सा अनुसंधान के स्वर्ण मानक पर बहाल करने का काम करेंगे
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के डॉ. जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ का निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. यह देश का चिकित्सा अनुसंधान को वित्तपोषित करने वाला सबसेस बड़ा सार्वजनिक संस्थान है और इसका बजट लगभग 47.3 बिलियन डॉलर है.
डॉ. जय भट्टाचार्य के नाम की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि स्टैनफोर्ड के शिक्षाविद और अमेरिकी कोविड नीति के आलोचक डॉ. भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ. कैनेडी यूनियर के साथ मिलकर एनआईएच को चिकित्सा अनुसंधान के स्वर्ण मानक पर बहाल करने का काम करेंगे क्योंकि वो अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों के अंतर्निहित कारणों और समाधानों की जांच करेंगे, जिसमें हमारी दीर्घकालिक बीमारी और रोगों का संकट भी शामिल है.
जय भट्टाचार्य के बारे में अहम बातें –
NDTV India – Latest
More Stories
‘…तो मेरा नाम बदल देना’, भारत को लेकर दावे पर घिरे बड़बोले पाक PM शहबाज ; मामला जान हंस पड़ेंगे आप
मध्य प्रदेश में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर… एक ही दिन में पीएम मोदी ने तीन प्रदेशों का किया दौरा
‘सम्मान निधि’ के लिए किसानों ने PM मोदी का जताया आभार, बोले- हमें हो रहा है फायदा