Python Snake Video: ट्रक के इंजन में छिपकर विशालकाय अजगर उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से नरकटियागंज पहुंच गया. ट्रक का बोनट खोलते ही मचा हड़कंप.
Python in Truck Engine: हाल ही में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसकी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, एक अजगर ट्रक के इंजन में छिपकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक पहुंच गया. लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि, इस विशालकाय अजगर आखिर ऐसे कैसे 98 किलोमीटर का सफर तय कर लिया, जिसकी ट्रक ड्राइवर और खलासी को भनक तक नहीं लगी.
कैसे पता चला?
यह खतरनाक घटना तब सामने आई जब ट्रक नरकटियागंज पहुंचा. इस दौरान जब मजदूरों ने पत्थरों को उतारने के लिए ट्रक का बोनट खोला तो उनकी चीखें निकल गईं. बताया जा रहा है कि, अंदर से अजगर के फुफकारने की आवाज सुनाई दे रही थी, जिसको सुनकर मजदूरों और आसपास खड़े लोग सन्न रह गए. मजदूरों ने तुरंत ट्रक से दूरी बना ली और वन विभाग को सूचना दी. वो तो गनीमत रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया. ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित रहे.
यहां देखें वीडियो
वन विभाग ने की बचाव कार्रवाई
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने सावधानीपूर्वक अजगर को ट्रक के इंजन से बाहर निकाला. टीम के अनुसार, यह अजगर लगभग 10 फीट लंबा और वजनी था. वन अधिकारियों ने बताया कि अजगर शायद कुशीनगर के किसी जंगल से ट्रक में चढ़ा होगा और यात्रा के दौरान इंजन के अंदर छिपा रहा.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसे देखने के बाद हैरानी और डर व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अजगर ने तो एडवेंचर का नया तरीका ढूंढ लिया है.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “ट्रक ड्राइवर को पता भी नहीं चला कि उनका सहयात्री कितना खतरनाक है.”
गजब: सिर्फ तौलिया लपेटकर 4 लड़कियों ने किया मेट्रो में सफर, साथ सेल्फी लेने लगे बूढ़े-जवान
सावधानी की अपील
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं पर घबराने की बजाय तत्काल विशेषज्ञों की मदद लें. साथ ही, वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि जंगल से गुजरने के दौरान सतर्क रहें.
ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला
NDTV India – Latest
More Stories
बांग्लादेश के 14 करोड़ मुसलमान….ममता-मोदी को खुली धमकी देने वाला कौन है यह मौलाना बदजुबान
गृह मंत्री अमित शाह से क्यों मिलीं प्रियंका गांधी, जानिए
इस तकनीक से सेप्सिस बीमारी का जल्द लगेगा पता, शोध में हुआ खुलासा