January 10, 2025
ट्रेन के 3ac कोच में चला सितार तबले का जादू, सुर के धुरंधरों ने सजा दी ऐसी महफिल, देख लोग बोले फुल पैसा वसूल सफर

ट्रेन के 3AC कोच में चला सितार-तबले का जादू, सुर के धुरंधरों ने सजा दी ऐसी महफिल, देख लोग बोले- फुल पैसा वसूल सफर​

Train Ka Viral Video: वीडियो में भारतीय रेल के 3AC कोच में सफर कर रहे कुछ संगीतकारों को अपने सुरों का जादू बिखेरते देखा जा सकता है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने लाखों लोगों का भी दिल जीत लिया है.

Train Ka Viral Video: वीडियो में भारतीय रेल के 3AC कोच में सफर कर रहे कुछ संगीतकारों को अपने सुरों का जादू बिखेरते देखा जा सकता है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने लाखों लोगों का भी दिल जीत लिया है.

Train Ke Andar Musicians Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय रेल के 3AC कोच में सफर कर रहे कुछ संगीतकारों को अपने सुरों का जादू बिखेरते देखा जा सकता है. सितार और तबले की मधुर धुनों ने न केवल बोगी में मौजूद यात्रियों का, बल्कि इंटरनेट पर लाखों लोगों का भी दिल जीत लिया है. इस वीडियो को यकीनन आप भी बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे.

वीडियो ने बांधा समां (Train Travel Vibes)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संगीतकार अपने साथ सितार और तबला लेकर सफर कर रहे हैं, जैसे ही उन्होंने बजाना शुरू किया, कोच में एक खास वाइब बन गई. संगीत की धुनों ने यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बोगी में बैठे लोग तल्लीन होकर सुरों का आनंद लेते दिखे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो मुंबई से जलगांव जाने वाली एक ट्रेन का है, जिसमें कुछ संगीतकार अचानक से ट्रेन में लाइव कॉन्सर्ट शुरू कर देते हैं, जिसके बाद तो जैसे अन्य पैसेंजर्स के लिए ये सफर शायद और भी ज्यादा यादगार हो गया.

यहां देखें वीडियो

लोगों का मिला जबरदस्त रिएक्शन (Train Me Sitar Aur Tabla Bajane Ka Video)

वीडियो इंटरनेट पर शेयर होते ही धड़ल्ले से वायरल हो गया. लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे सफर हर बार हों, जहां संगीत दिलों को जोड़ दे.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह वाकई भारतीय रेल की खासियत है, जहां सफर के दौरान अनपेक्षित रूप से ऐसी खूबसूरत चीजें देखने को मिलती हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा को छू जाने वाला अनुभव है.” कई यूजर्स का कहना है कि, इस तरह के अनुभव ट्रेन यात्रा को और यादगार बना देते हैं. वीडियो में यात्रियों को मुस्कुराते और तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.