ट्रेन में TTE और अटेंडेंट की दबंगई! यात्री को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज​

 रेलवे सूत्रों के अनुसार दोनों कोच अटेंडेंट विक्रम और सोनू महतो को भी निलंबित कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस के M2 कोच में 8 जनवरी को मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में यात्री शेख मजिबुल उद्दीन के साथ TTE और कोच अटेंडेंट ने मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

पीड़ित शेख मजिबुल उद्दीन, जो एक ट्रक ड्राइवर हैं, बिहार के सिवान से नई दिल्ली जा रहे थे. यात्रियों के अनुसार शेख ने कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो के साथ शराब पीने के बाद बहस की. इस दौरान जब TTE राजेश कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो शेख ने उन्हें थप्पड़ मार दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया.

पुलिस ने शेख मजिबुल उद्दीन का मेडिकल परीक्षण कराया और उसकी शिकायत पर विक्रम, राजेश और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रेलवे ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शेख शराब के नशे में था और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. 8 जनवरी को ट्रेन नंबर 15708 काठियार – अमृतसर एक्सप्रेस के M2 कोच में शेख ताजुद्दीन (बर्थ नंबर 43) ने शराब के प्रभाव में महिला यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया.

यात्री ने टीटीई राजेश कुमार और कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान पर हमला किया, जिसके बाद कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान ने यात्री पर पलटवार किया. ये सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है. एक्स पर शिकायत मिलने के बाद स्टाफ ने जीआरपी फिरोजाबाद और ट्रेन के एस्कॉर्टिंग जीआरपी स्टाफ को सूचित किया. जीआरपी फिरोजाबाद ने नशे में धुत यात्री को ट्रेन से उतारा और टीटीई राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया. कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान घटनास्थल से फरार हो गया और जीआरपी की तलाशी के दौरान उसे ट्रेन पर नहीं पाया गया.

9 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे के आसपास हिरासत में लिए गए टीटीई राजेश कुमार को जीआरपी ने रिहा कर दिया. कोच M2 में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल नंबर प्राप्त किए जा रहे हैं और घटना के बारे में उनकी प्रतिक्रिया एकत्र की जा रही है. रेलवे ने टीटीई राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है और उन्हें 10 जनवरी 2025 को लखनऊ के डिवीजनल हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

रेलवे सूत्रों के अनुसार दोनों कोच अटेंडेंट विक्रम और सोनू महतो को भी निलंबित कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों ने यह भी बताया कि यात्रियों ने नशे में धुत व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है.

 NDTV India – Latest