शाहरुख खान ने फिल्म डर से अपनी अलग पहचान बनाई थी. इस फिल्म में वो विलेन के किरदार में नजर आए थे. डर में विलेन का किरदार निभाकर शाहरुख हर जगह छा गए थे.
शाहरुख खान ने फिल्म डर से अपनी अलग पहचान बनाई थी. इस फिल्म में वो विलेन के किरदार में नजर आए थे. डर में विलेन का किरदार निभाकर शाहरुख हर जगह छा गए थे. डर से सनी देओल से ज्यादा शाहरुख खान को पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में तू मेरे सामने गाना हर जगह छा गया था. अगर डर में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह होते तो कैसे लगते ये आपने कभी सोचा है? नहीं ना तो कोई बात नहीं आज हम आपको दिखाते हैं रणवीर डर के शाहरुख खान बनकर कैसे लगते.
रणवीर का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बर्फीली वादियों में शाहरुख खान की तरह तू मेरे सामने मैं तेरे सामने गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर का लुक भी शाहरुख खान की तरह नजर आ रहा है. उन्होंने प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है और शाहरुख की तरह छोटे बाल हैं और गाने के सेम स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर सिंह का शाहरुख का स्टाइल कॉपी करना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.
नहीं पसंद आए रणवीर सिंह
रणवीर सिंह के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- यार शाहरुख की कॉपी ना किया करो, वो जो कर गए वो दोबारा नहीं होगा. वहीं दूसरे ने लिखा- बेटा तुमसे नहीं हो पाएगा, एसआरके बेस्ट. एक ने लिखा- पता चल गया डॉन 3 का क्या होगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही डॉन 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. शाहरुख की जगह रणवीर को डॉन 3 में लेने पर फैंस पहले से नाराज थे और अब रणवीर को डर के लुक में देखकर फैंस और गुस्सा हो गए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा