तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार के लिए फेमस हुए एक्टर गुरूचरण सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार के लिए फेमस हुए एक्टर गुरूचरण सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी. वहीं उनके करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी है कि एक्टर की हालत गंभीर है और उन्होंने कई दिनों से खाना और पीना छोड़ा रखा है. विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में भक्ति सोनी ने जानकारी दी कि गुरुचरण सिंह ने अप्रैल 2024 में लापता होने के बाद घर लौटने के बाद से भोजन त्याग दिया था.
बीते साल 25 दिनों के लिए लापता रहे एक्टर ने अप्रैल 2024 में घर छोड़ दिया था. वहीं 26 दिन बाद जब 17 मई 2024 को वह वापस लौटे तो तब से उन्होंने खान और पानी छोड़ दिया था.
भक्ति सोनी ने कहा, “उन्होंने 19 दिनों से न तो खाना खाया है और न ही पानी पिया है. इस वजह से वे बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जब वे वापस आए, तो उन्होंने काम पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. इंडस्ट्री से उन्हें जो रिस्पॉन्स चाहिए, वह उन्हें नहीं मिल रहा है और इसलिए उन्होंने खाना-पानी त्याग दिया है. वे संन्यास लेना चाहते थे.”
एक्टर की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताते हुए भक्ति सोनी ने कहा कि गुरुचरण अपने फैसले पर काम कर रहे हैं और डॉक्टर की सलाह को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सभी की कोशिशों के बावजूद उन्होंने पानी पीने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, जब हमारी आखिरी बार कॉल पर बात हुई थी तब वो मुझे बोले की मैं 13 या 14 जनवरी तक मुझे ये समझ आ जाएगा कि वो इस धरती पर रहेंगे या नहीं. ये उनके शब्द थे. उनकी हेल्थ को लेकर मां और पिता बहुत चिंतिंत हैं. लेकिन गुरूचरण किसी की नहीं सुन रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
केरल : दलित एथलीट लड़की से दो साल में कई बार किया गया रेप, 15 लोग गिरफ्तार
“मानसिक रूप से स्थिर नहीं”: शराब नीति मामले में ‘CAG रिपोर्ट’ पर BJP vs AAP और कांग्रेस
महाकुंभ के दौरान UP के हर जिले से प्रयागराज के लिए बस चलाएं : CM योगी का अधिकारियों को निर्देश