इस साल कई बड़े बजट की फिल्मों में सिनेमाघरों में दस्तक दी. कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो इस साल ज्यादातर बड़े बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ. ताजा उदाहरण सिंघम अगेन और अब कंगुवा है.
इस साल कई बड़े बजट की फिल्मों में सिनेमाघरों में दस्तक दी. कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो इस साल ज्यादातर बड़े बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ. ताजा उदाहरण सिंघम अगेन और अब कंगुवा है. कंगुवा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी जो इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है. सूर्या और बॉबी देओल की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कुंगवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिव्यू हासिल हुआ.
कई क्रिटिक्स ने कुंगवा पर लंबी फिल्म होने का आरोप लगाया है. ऐसे में सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म के मेकर्स ने अब इसको छोटा करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर कुंगवा को मिल रहे खराब रिस्पॉन्स के चलते फिल्म के मेकर्स ने इसे 12 मिनट काटकर छोटा कर दिया है. यानी अब सिनेमाघरों में 12 मिनट कम फिल्म देखने को मिलेगी. बात करें कंगुवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सूर्या और बॉबी देओल की फैंटेसी एक्शन फिल्म मिक्स रिव्यूज के बावजूद भारत में अच्छा परफॉर्म कर रही है.
#Kanguva has been trimmed 12 minutes from today. pic.twitter.com/XeRuw5rd51
— LetsCinema (@letscinema) November 18, 2024
सैकनिल्क के मुताबिक शिवा की फिल्म ने अपने लंबे ओपनिंग वीकेंड के दौरान भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. कंगुवा ने रविवार (17 नवंबर) को 10.50 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को फिल्म की कलेक्शन 9.85 करोड़ रुपये थी. यह शुक्रवार की 9.50 करोड़ रुपये की कमाई से मामूली बढ़त थी. हालांकि शुक्रवार का कलेक्शन गुरुवार को हुई जबरदस्त ओपनिंग से काफी कम रहा. सभी पांच भाषाओं – तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम – में एक ही क्रम में 24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Zomato मां…बाइक पर आगे बच्चा और पीछे फूड पार्सल, राजकोट की इस महिला की कहानी सुन इमोशनल हुए लोग
समुद्र किनारे भयानक मंजर…वो चिल्लाती रहीं और लोग वीडियो बनाते रहे, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
अमेरिकन महिला पर चढ़ा Dolly Chaiwala बनने का खुमार, इंटरनेट पर काटा गदर