मुंबई में 13 मंजिला की इमारत की तीसरी मंजिल से एक दो साल का बच्चा नीचे गिर गया, लेकिन नीचे खड़े शख्स ने फुर्ती दिखाते हुए बच्चे को हाथों से लपककर उसकी जान बचा ली.
सोशल मीडिया पर आए दिनों कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि इंसान मौत को छूकर भी निकल जाता है. अगर किस्मत दगा दें तो इंसान को बचना मुश्किल हो जाता है. मगर जब किस्मत साथ हो तो फिर इंसान मौत का भी मात देता है. इन दिनों मुंबई से एक 2 साल बच्चे के तीसरी मंजिल से गिरने का वीडियो सामने आया है. लेकिन गनीमत ये रही कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी बच्चे की जान बच गई.
13वीं मंजिल की इमारत से गिरा 2 साल का बच्चा, हैरान कर देगा ये वीडियो…
मुंबई से सटे डोंबिवली के देवीचापाड़ा इलाके में एक ऐसी घटना घटी जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. 13 मंजिला इमारत के तीसरे मंजिल से एक दो वर्षीय बच्चा नीचे गिरने लगा, उसी समय इमारत में रहने वाले भावेश म्हात्रे… pic.twitter.com/gcH7WfGlpM
— NDTV India (@ndtvindia) January 28, 2025
कैसे बची बच्चे की जान
13 मंजिला इमारत के पास ही खड़े बच्चे को तीसरी मंजिल में दो साल का बच्चा दिख रहा है. इसी दौरान बच्चा अचानक नीचे गिरने लगा. बच्चे को गिरता देख भावेश म्हात्रे नाम के शख्स ने तुरंत दौड़ लगा दी. बच्चे जैसे ही नीचे गिरे शख्स ने उसे अपने दोनों हाथों से लपकने की कोशिश की. हालांकि बच्चा शख्स के हाथ में नहीं आया. लेकिन शुक्र इस बात का रहा कि शख्स के हाथ लगने से बच्चा सीधे फर्श पर गिरने से बच गया. अगर बच्चा सीधा जमीन पर गिरता तो कुछ भी हो सकता था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अगर शख्स जरा सी भी देरी करता तो बच्चे का बचना मुश्किल था. बच्ची को शख्स के बचाने की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो को देख कई लोग कह रहे हैं कि शुक्र है कि बच्चा शख्स के हाथों से टकरा गया वरना क्या भयावह नजारा होता है, इसकी कल्पना करके ही इंसान सहम जाएगा. दूसरे शख्स ने कहा कि भावेश ने अपनी सतर्कता और साहस से बच्चे को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि बच्चा उनके हाथों से फिसलकर उनके पैरों पर गिरा, जिससे वह केवल मामूली रूप से घायल हुआ.
NDTV India – Latest
More Stories
Holika dahan 2025 : होलिका दहन के लिए है सिर्फ 47 मिनट का मुहूर्त, रहेगा भद्रा का साया
Haldi dudh health benefits : हल्दी दूध पीने का सही तरीका क्या है, आइए जानते हैं
Sheetala Ashtami 2025: मार्च में किस दिन रखा जाएगा शीतला अष्टमी का व्रत, यहां जानिए पूजा विधि