फिल्म तेरे नाम में भूमिका चावला को ‘निर्जरा’ के किरदार में देखा गया था, जो बहुत मासूम और भोली भाली होती है. भूमिका की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.
सलमान खान की साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में सलमान खान ने ‘राधे’ की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान के अपोजिट भूमिका चावला नजर आई थीं, जिनकी ये पहली फिल्म भी थी. भूमिका ने अपनी मासूमियत और अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि इसके बाद भूमिका ज्यादा फिल्मों में नजर तो नहीं आईं, लेकिन तेरे नाम में उनकी एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं.
तेरे नाम फिल्म को आए 21 साल से ज्यादा का समय हो चला है और इतने समय में एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है. फिल्म तेरे नाम में भोली भाली दिखने वालीं भूमिका चावला आज काफी अलग दिखती हैं. हालांकि आज भी उनकी मासूमियत जरा भी कम नहीं हुई है. भूमिका चावला की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वे येलो कलर का लाइफ जैकेट पहने हुए दिख रही हैं. इस फोटो में भूमिका किसी बोट पर नजर आ रही हैं. फोटो में भूमिका खुले बालों और आंखों पर गॉगल लगाए बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.
गौरतलब है कि फिल्म तेरे नाम में भूमिका को ‘निर्जरा’ के किरदार में देखा गया था, जो बहुत मासूम और भोली भाली होती है. तेरे नाम के बाद भूमिका सलमान के साथ दिल ने जिसे अपना कहा में भी देखी गईं. इसके साथ ही भूमिका रन, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया.
NDTV India – Latest
More Stories
World Top 5: गाजा युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए हमास प्रतिनिधिमंडल से मिले कतर के प्रधानमंत्री
Live Updates : मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर बढ़ा विवाद, प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार
महाराष्ट्र : तीसरी बेटी को जन्म दिया तो पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया