March 25, 2025
तैमूर और जेह से कम प्यारी नहीं है धर्मेंद्र की नातिन, लुक में हैं नानी हेमा मालिनी की कॉपी

तैमूर और जेह से कम प्यारी नहीं है धर्मेंद्र की नातिन, लुक में हैं नानी हेमा मालिनी की कॉपी​

ईशा अब अपने पति भरत से अलग हो गई हैं. पति -पत्नी ने पिछले साल फरवरी में एक संयुक्त बयान जारी कर ऐलान किया था कि उनकी शादी खत्म हो गई है. ईशा दो बेटियां राध्या और मिराया हैं.

ईशा अब अपने पति भरत से अलग हो गई हैं. पति -पत्नी ने पिछले साल फरवरी में एक संयुक्त बयान जारी कर ऐलान किया था कि उनकी शादी खत्म हो गई है. ईशा दो बेटियां राध्या और मिराया हैं.

धर्म सिंह देओल यानी धर्मेंद्र अपने समय के स्टार एक्टर थे. उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी. बाद में वह निर्माता और राजनेता भी बने. लोकसभा क्षेत्र बीकानेर से वह सासंद रहे. बॉलीवुड के “ही-मैन” के रूप में जाना जाता है. धर्मेंद्र ने अपने पांच दशकों के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्हें हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला. यही नहीं भारत सरकार द्वारा उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी की. हेमा ने भी अपने समय में फैंस के दिलों पर राज किया. उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी. वह एक्ट्रेस, डांसर हैं और बाद में पॉलिटिशियन भी बनीं. उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ फ़िल्म ‘सपनों का सौदागर’ से डेब्यू किया था. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण उन्हें ‘ड्रीमगर्ल’ कहा गया.

एक्टर धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हुई. मम्मी -पापा की तरह उनकी बेटी ईशा देओल ने भी फिल्मों में करियर बनाया, हालांकि कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया. ईशा ने भरत तख्तानी से शादी की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं.

हालांकि ईशा अब अपने पति भरत से अलग हो गई हैं. पति -पत्नी ने पिछले साल फरवरी में एक संयुक्त बयान जारी कर ऐलान किया था कि उनकी शादी खत्म हो गई है. ईशा दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. कुछ समय पहले ईशा ने अपनी छोटी बेटी का जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. तस्वीरों में उनकी बेटियां बेहद प्यारी दिख रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, मेरी प्यारी बच्ची मिराया को जन्मदिन की शुभकामनाएं… मैं तुमसे प्यार करती हूं”

ईशा और भरत ने 2012 में शादी की थी. 2017 में उनकी बड़ी बेटी राध्या हुई. वहीं दूसरी बेटी मिराया का जन्म 2019 में हुआ. ईशा की बड़ी बेटी राध्या नानी की तरह ही बेहद खूबसूरत और प्यारी हैं. बता दें कि फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद ईशा ने वापसी की है और कुछ प्रोजेक्ट्स मे नजर आई. फिल्मों के अलावा वह वेब सीरीज में भी हाल के दिनों में नजर आईं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.