मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि प्रस्तावित होटल का नाम ताज पुष्पबंता पैलेस होगा और इसे अगले तीन वर्षों में 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ताज समूह विकसित करेगा.
त्रिपुरा सरकार ने शुक्रवार को 100 साल पुराने पुष्पबंता पैलेस को विश्व स्तरीय पांच सितारा होटल में बदलने के लिए इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के साथ एक समझौता किया.राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि इस संबंध में दोनों पक्षों ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
सीएम साहा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार पुष्पबंता पैलेस में एक विश्व स्तरीय पांच सितारा होटल स्थापित करने के लिए ताज समूह के स्वामित्व वाली इकाई आईएचसीएल के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा, “यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इस समझौते पर रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर हस्ताक्षर किए गए.”

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संतना चकमा और पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे.
साहा ने कहा कि यह पहली बार है जब आईएचसीएल ने किसी राज्य सरकार के साथ विश्वस्तरीय पांच सितारा होटल विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रस्तावित होटल का नाम ताज पुष्पबंता पैलेस होगा और इसे अगले तीन वर्षों में 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ताज समूह विकसित करेगा.”
NDTV India – Latest
More Stories
गन्ने के रस का ग्लास 10 रुपये वाला पीना चाहिए या 20 वाला? शख्स ने बताया ऐसा हैक, कम पैसे में पिएंगे ज्यादा जूस
AP Inter Result 2025: एपी इंटर का रिजल्ट जारी, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम
इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर ही लग गई फैंस की लंबी लाइनें, सोचो 1 मई को सिनेमाघरों में कैसा मचेगा हंगामा