एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. अनन्या पांडे, आशा पारेख और राजकुमार राव भी इस इवेंट का हिस्सा बने.
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. अनन्या पांडे, आशा पारेख और राजकुमार राव भी इस इवेंट का हिस्सा बने. जहां अनन्या पांडे को यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया तो वहीं राजकुमार राव एक्टर ऑफ द ईयर रहे. इस दौरान राजकुमार राव ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. राजकुमार राव ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. राजकुमार राव ने बताया कि स्ट्रगलिंग डेज में वे किस तरह साइकिल से सफर किया करते थे.
राजकुमार राव ने बताया कि अपने संघर्ष के दिनों में वे थिएटर करने के लिए साइकिल पर गुड़गांव से मंडी हाउस जाया करते थे. वहीं अपने करियर की खास बात बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम को पसंद करता हूं. मैं इसलिए रोज अपना समय सेट पर काटना चाहता हूं. मैं तरह तरह के रोल करना चाहता हूं और दिल से करना चाहता हूं, क्योंकि फिल्म चलेगी या नहीं यह हमारे हाथ में नहीं हैं. लेकिन मेहनत हमारे हाथ में है. पंद्रह साल पहले भी यही सोच थी और आज भी यह सोच है. जब तक फिल्म की शूटिंग चलती है, तब तक इसके बारे में सोचता हूं. एक खास बात यह है कि मैं जानता हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो सबके साथ नहीं होता. जिस तरह मेरी किस्मत चमकी, वैसी हर किसी की नहीं चमकती. गुड़गांव में बैठकर फिल्म एक्टर बनने का सपना देखना, और आज यहां पहुंचना यही मेरे करियर की सबसे खास बात है.’
बात करें राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की तो उन्हें इस साल स्त्री 2, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, श्रीकांत जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया. स्त्री 2 को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया. राजकुमार राव ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि स्त्री 3 भी जरूर आएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप
GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्विस्ट से सावी और रजत की जिंदगी में आएगा भूचाल, एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने दिया नया अपडेट
पहले हीरोइन को मारा जोरदार थप्पड़, फिर खुद ही फूट फूट कर रोने लगा ये हीरो