रणबीर कपूर के एक फैन ने एक मूवी थियेटर में घाघरा गाने के डांस स्टेप्स को फिर से रिक्रिएट करके हंगामा खड़ा कर दिया. लक्ष्य नानवानी ये जवानी है दीवानी को बड़े पर्दे पर देखने के जादू को फिर से इन्जॉय करने गए .
Ranbir Kapoor Fan Dance: नागपुर में जैसे ही ये जवानी है दीवानी 3 जनवरी को फिर से रिलीज़ हुई, रणबीर कपूर के एक फैन ने एक मूवी थियेटर में घाघरा गाने के डांस स्टेप्स को फिर से रिक्रिएट करके हंगामा खड़ा कर दिया. लक्ष्य नानवानी ये जवानी है दीवानी को बड़े पर्दे पर देखने के जादू को फिर से इन्जॉय करने गए और इसे एक यादगार पल में बदल दिया. जब माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर का हिट गाना घाघरा बजना शुरू हुआ, तो लक्ष्य सचमुच सेंटर में पहुंच गए.
उन्होंने बड़े पर्दे के सामने कदम रखा और घाघरा पर डांस किया, जिससे दर्शकों भी खुश हो गए और सबने उनके डांस को एन्जॉय भी किया. भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाया और उनके दोस्तों ने भी इस पल को और भी खास बना दिया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हाँ वह मैं ही हूँ. मुझे पता है कि मैंने सबसे खराब डांस किया है.”
देखें Video:
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन ने अभिनय किया था, जो मूल रूप से 2013 में रिलीज़ हुई थी. ये जवानी है दीवानी उन फिल्मों की सीरीज को फॉलो करती हैं जो हाल ही में फिर से रिलीज़ हुई हैं, जिनमें तुम्बाड, करण अर्जुन, रॉकस्टार, लैला मजनू, कल हो ना हो और रहना है तेरे दिल में जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
आंखों की रोशनी बिल्कुल कम हो गई है तो आज से ये चीजें खाएं और रोज करें यह एक्सरसाइज, ठीक हो जाएगी Eye Sight
श्रीनगर से कन्याकुमारी तक चलेगी ट्रेन, 26 जनवरी को PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 8-10 करोड़ लोग ! सीएम योगी के गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन शामिल?