Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 29: पुष्पा 2 ने 29 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, बाहुबली 2 और कई फिल्मों के नाम शामिल है.
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 29: पुष्पा 2 ने 29 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, बाहुबली 2 और कई फिल्मों के नाम शामिल है. इसके चलते हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 बन गई है. वहीं अब बस एक फिल्म, जिसका रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है वो आमिर खान की मूवी दंगल है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 2070 करोड़ है. वहीं डॉमेस्टिक कलेक्शन 387.38 करोड़ फिल्म ने कमाया था. जबकि चीन से फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई फिल्म ने हासिल की थी. हालांकि बाहुबली के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि एसएस राजामौली फिल्म 1030.42 करोड़ की कमाई भारत में की. जबकि वर्ल्डवाइड 1788 करोड़ की कमाई हासिल की है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, भारत में 1189.85 करोड़ की कमाई भारत में फिल्म ने की है, जिसमें तेलुगू में 331.81, हिंदी में 778.4, तमिल में 57.8 करोड़, कन्नड़ में 7.69 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. जबकि वर्ल्डवाइड 29 दिनों में 1800 करोड़ पार हो गया है. वहीं दंगल 2 से फिल्म 200 करोड़ पीछे है तो वहीं बाहुबली 2 के कलेक्शन को पुष्पा 2 ने 29वें दिन पार कर लिया है.
पुष्पा 2 के 29 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो 725.8 करोड़ पहले हफ्ते में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हासिल किए. इसके बाद दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़ फिल्म ने कमाए. तीसरे हफ्ते आंकड़ा 129.5 करोड़ रहा. जबकि चौथे हफ्ते 69.75 करोड़ की ही कमाई फिल्म हासिल कर पाई.
गौरतलब है कि पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में अपना सफर खत्म कर लेने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि 56 दिनों का सफर करने के बाद फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 को लगभग 275 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
अगर मंगल ग्रह बना हमारा ठिकाना तो कैसी होगी हमारी जिंदगी, भविष्य में कैसे दिखेंगे इंसान?
नहीं फटेगी गुड़ वाली चाय जान लें क्या है बनाने का सही तरीका, नोट करें ये टिप्स
पतपड़गंज विधानसभा सीट : सिसोदिया की विरासत क्या संभाल पाएंगे अवध ओझा?