Tooth Cavity Home Remedies: दांतों की ठीक तरह से देखरेख ना करने पर अलग-अलग तरह की डेंटल प्रोब्लम्स हो सकती हैं. ऐसे में घर की ही कुछ चीजों को इस्तेमाल करके देखा जा सकता है.
Toothache Home Remedies: बाहर का बहुत ज्यादा खाने, मीठा खाने, दांतों की सही तरह से और समय-समय पर सफाई ना करने से दांतों के पीले पड़ने की दिक्कत हो जाती है. दब दांत पीले (Yellow Teeth) पड़ने लगते हैं तो उनमें सड़न भी होती है और सड़न के कारण दांतों का गिरना शुरू हो जाता है. ऐसे में दांतों की सही तरह से देखरेख करना जरूरी होता है. अगर आपके दांत भी सड़ने लगे हैं और इस कैविटी (Tooth Cavity) के कारण दांतों में दर्द रहने लगा है तो यहां जानिए दांत दर्द और सड़न से छुटकारा दिलाने में घर की कौन-कौनसी चीजें आजमाकर देखी जा सकती हैं. इन चीजों का इस्तेमाल करना आसान भी है और इनका असर भी तेजी से दिखता है.
चेहरे पर लगाना शुरू कर दिया कच्चा दूध तो निखर जाएगी त्वचा, दाग-धब्बों का मिट जाएगा नामोंनिशान
दांतों की सड़न और दर्द के घरेलू उपाय |Tooth Cavity And Toothache Home Remedies
हल्दी और सरसों का तेल
दांतों की सड़न को कम करने और दांतों के दर्द से राहत पाने के लिए हल्दी और सरसों के तेल (Mustard Oil) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस नुस्खे को आजमाने पर दांतों की तकलीफ से राहत मिल जाती है. एक चम्मच सरसों के तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को दांतों पर लगाकर कुछ देर रखें. इसके बाद कुल्ला करने से मुंह की अच्छी सफाई हो जाती है.
गर्म पानी और नमक
मुंह की कई दिक्कतों का एक रामबाण इलाज है गर्म पानी और नमक. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर मिलाएं. इस पानी को थोड़ा-थोड़ा लेकर मुंह में डालें और कुल्ला कर लें. दांतों में होने वाले दर्द से तो छुटकारा मिल ही जाता है साथ ही दांत के दर्द (Toothache) में राहत मिलती है सो अलग.
नारियल का तेल
दांत के दर्द और सड़न पर नारियल तेल (Coconut Oil) का भी कमाल का असर दिखता है. नारियल के तेल को 2 चम्मच लेकर मुंह में रखें. इस तेल को यहां से वहां घुमाने पर दांतों के बीच में जमी गंदगी, दांत की सड़न और पीलापन कम होने लगता है. इससे दांत के दर्द से भी राहत मिल जाती है.
लौंग का तेल
दर्द वाले दांत पर लौंग का तेल लगाया जा सकता है. लौंग का तेल बैक्टीरिया को मारता है. इससे दर्द भी कम होता है. लौंग के तेल को रूई में डालकर दर्द वाले दांत पर रखा जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि लौंग का तेल आप निगल ना लें. लौंग को पीसकर उसके पाउडर को रूई में डालकर भी दांतों के बीच में रखा जा सकता है.
लहसुन
एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर लहसुन इंफेक्शंस से लड़ने में असरदार होता है. लहसुन (Garlic) को कूटकर कैविटी वाले दांत पर रखा जा सकता है. लहसुन सड़न को कम करने के साथ ही दांत का दर्द कम करता है जिससे राहत महसूस होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
उनको मानवता से नफरत… अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर एलन मस्क का हमला
धू-धूकर जल रहा लॉस एंजिल्स, लोगों के घर भी हुए स्वाहा, मस्क ने भी शेयर किया खौफनाक वीडियो
Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 23,600 के करीब