Toothache Home Remedies: अगर आपको भी असमय कभी भी दांत का दर्द परेशान करने लगता है तो यहां जानिए घर की कौनसी चीजें दांत के दर्द से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होती हैं.
Toothache Remedies: मुंह की अच्छी तरह से सफाई ना करना, दांतों का पीलापन, दांतों की सड़न और मसूड़ों की सूजन भी दांत के दर्द की वजह बनते हैं. दांत का दर्द एक बार शुरू होता है तो कई देर तक जाने का नाम नहीं लेता. खासतौर से देर रात कभी भी यह दर्द होने लगता है और व्यक्ति का चैन से सोना तो दूर उठना-बैठना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस दांत के दर्द से परेशान रहते हैं तो यहां जानिए रसोई की कौनसी चीजें (Home Remedies) तुरंत दांत के दर्द से आराम दिलाने में असरदार साबित होती हैं. इन चीजों के इस्तेमाल से आप भी अपनी तकलीफ से निजात पा सकते है.
सरसों के तेल में इस हरे पत्ते को पकाकर लगाना शुरू कर दिया सिर पर, तो एक भी सफेद बाल नहीं आएगा नजर
दांत का दर्द दूर करने के घरेलू उपाय | Toothache Home Remedies
दांत के दर्द से तुरंत आराम दिलाने में लौंग का तेल (Clove Oil) बेहद कारगर साबित होता है. लौंग एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है और इसमें पाए जाने वाला यूजीनोल दांतों के दर्द को दूर करता है. लौंग को कूटकर इसके पाउडर को रूई में डालकर दर्द वाले दांत पर रखा जा सकता है. इससे दांत का दर्द कम होने लगता है. इसके अलावा, लौंग के तेल की कुछ बूंदे रूई में डालकर दर्द वाले दांत पर लगाई जा सकती हैं. इससे भी दर्द दूर हो जाता है.
दूसरा असरदार नुस्खा है लहसुन का इस्तेमाल. दर्द खींचने के लिए कच्चे लहसुन को कूटकर दांतों पर लगा लें. लहसुन के एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण दांत के दर्द से राहत दिलाने का काम करते हैं. इससे दर्द दूर होता है और दांतों की सड़न (Tooth Cavity) कम होने में भी मदद मिलती है.
ये नुस्खे भी देखें आजमाकर
दांत के दर्द से राहत पाने के लिए आप गर्म नमक के पानी से कुल्ला कर सकते हैं. इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच भरकर नमक (Salt) डाल लें. इस पानी से 4 से 5 बार अच्छे से कुल्ला करें. दांतों की सफाई होती है और सूजन कम होने में असर दिखता है जिससे दर्द खुद ही कम होने लगता है. जिस दांत में दर्द हो रहा है चेहरे के उस हिस्से पर बर्फ की सिंकाई की जा सकती है. बर्फ की सिंकाई से दांतों का दर्द कम होने में असर दिखता है. इसके लिए बर्फ को किसी कपड़े में बांधकर ही सिंकाई के लिए इस्तेमाल करें. कुछ देर सिंकाई करने पर आराम महसूस होने लगता है. प्याज में मौजूद सल्फर भी दांत की तकलीफ को कम कर सकता है. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण दांतों की तकलीफ को कम करते हैं. आप प्याज को काटकर दांत वाले दर्द पर कुछ देर लगाकर रख सकते हैं. हल्दी (Turmeric) के औषधीय गुण भी दांतों पर फायदेमंद साबित होते हैं. इसके लिए हल्दी में पानी या सरसों का तेल मिलाकर दर्द वाले दांत पर लगाकर रख लें. इससे तकलीफ कम होने में असर दिखता है. गर्म पानी से मुंह को कुल्ला करके इस हल्दी को हटाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
सरकार क्यों चाहती है एक साथ चुनाव, विपक्ष को किस बात की टेंशन, वन नेशन वन इलेक्शन पर आपके हर सवाल के जवाब
NDTV पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट
72 करोड़ की ओपनिंग से लेकर 31.5 करोड़ की कमाई तक, सिनेमाघरों में सात दिनों तक चली पुष्पा 2 की आंधी, जानिए किस दिन कमाए कितने रुपये