नवंबर के महीने में दिल्ली की आबोहवा इतनी जहरीली हुई कि लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया था. हालत ये थी कि एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. दिल्ली के लगातार बिगड़ते पॉल्यूशन पर जमकर सियासत भी हुई. अब राहत की बात ये है कि दिल्ली की हवा में घुला जहर कम होने लगा है.
इस बार सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. आलम ये हो गया था कि शहर की बिगड़ती आबोहवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था. हालात ये हो चले थे कि एक्यूआई 500 के स्तर को छू गया था. जिसकी वजह से शहर में क्लास ऑनलाइन करने के साथ कई और कड़ी पाबंदियां लगानी पड़ी थी. लेकिन अब राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों में शहर की हवा पहले से साफ हुई है. इसी का नतीजा है कि आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 215 दर्ज किया गया. बारिश के बाद बीते दिन की सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई सुबह 249 दर्ज किया गया था. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली का एक्यूआई पहले से बेहतर हुआ है.
खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में रविवार को हुई हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. दरअसल, दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश से मौसम का मिजाज अचानक बदल चुका है. जिसके बाद से उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. IMD का अनुमान है कि 10 दिसंबर यानि आज से दिल्ली-NCR में शीतलहर भी चल सकती है. वैसे, बारिश का असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर भी दिखने लगा है. बारिश की वजह से आबोहवा साफ जरूर हुई है, लेकिन AQI अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.
दिल्ली में 10 दिसंबर से शीतलहर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज यानि 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के चलने की आशंका है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इन इलाकों में भी कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा. हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम अब और ज्यादा ठंडा हो चला है. इससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का भी पड़ा असर
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. शिमला , मनाली और कुफरी, लाहुल स्पीति समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी से किसानों और होटल मालिकों के चेहरे खिल गए हैं. चमोली मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बारिश ओर बर्फबारी का अलर्ट सटीक साबित हुआ. बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब औली, रुद्रनाथ साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई. उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई.
NDTV India – Latest
More Stories
FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप
GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्विस्ट से सावी और रजत की जिंदगी में आएगा भूचाल, एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने दिया नया अपडेट
पहले हीरोइन को मारा जोरदार थप्पड़, फिर खुद ही फूट फूट कर रोने लगा ये हीरो