February 25, 2025
दिल्ली के पहाड़गंज में हिट एंड रन केस, पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत

दिल्ली के पहाड़गंज में हिट एंड रन केस, पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत​

तेज रफ्तार कार ने जिस समय प्रदीप को टक्कर मारी उस दौरान वह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. पुलिस को मौके से टूटे हुए नंबर प्लेट के कुछ हिस्से भी मिले हैं. पुलिस इसकी मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

तेज रफ्तार कार ने जिस समय प्रदीप को टक्कर मारी उस दौरान वह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. पुलिस को मौके से टूटे हुए नंबर प्लेट के कुछ हिस्से भी मिले हैं. पुलिस इसकी मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में हुए एक हिट एंड रन केस में एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार जिस शख्स की इस घटना में मौत हुई है वो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद कर कार्यरत था. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान सब इंस्पेक्टर प्रदीप के रूप में की है. बताया जा रहा है कि प्रदीप दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहते थे. जिस समय पहाड़गंज में उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी उस दौरान वह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीम को घटनास्थल से एक नंबर प्लेट का कुछ हिस्सा भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है.

CCTV फुटेज की भी हो रही है जांच

दिल्ली पुलिस की विशेष टीम पहाड़गंज में जिस जगह पर ये घटना हुई है उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार जरूर दिखेगी. पुलिस घटना को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.