दिल्ली के पहाड़गंज में 2 गुटों के बीच चाकूबाजी, 2 युवकों की मौत, इनमें एक घोषित अपराधी​

 Delhi Paharganj Knife Fight: सूत्रों का कहना है यह झगड़ा पुनीत और अंकित के बीच हुआ.पुनीत और राहुल दोनों दोस्त हैं  पुनीत राहुल को लेकर अंकित को मारने गया, उसी दौरान राहुल ने अंकित को चाकू मारा.

Delhi Paharganj Knife Fight: सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज में 2 गुटों के बीच चाकूबाजी में 2 युवकों की मौत हो गई. यह घटना सेंट्रल दिल्ली के मुल्तानी ढांडा के चिन्नौट बस्ती पहाड़गंज की है. मरने वालों में एक का नाम अंकित और दूसरे का राहुल है. दोनों आपस में झगड़ गए थे. राहुल इलाके का घोषित अपराधी है. दोनों ने आपसी झगड़े में चाकूबाजी की और दोनों की मौत हो गई. अंकित वेल्डिंग का काम करता था.

अंकित की तस्वीर.

सूत्रों का कहना है यह झगड़ा पुनीत और अंकित के बीच हुआ.पुनीत और राहुल दोनों दोस्त हैं  पुनीत राहुल को लेकर अंकित को मारने गया, उसी दौरान राहुल ने अंकित को चाकू मारा. अंकित ने जख्मी होने के बावजूद भी चाकू छीनकर राहुल के दिल के पास चाकू मार दिया. घायल राहुल चिन्योट बस्ती की गली में जाकर बेहोश हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले गये, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. दूसरी तरफ सिद्धार्थ बस्ती में अंकित की गला कटने से मौत हो गई.अंकित ने राहुल से चाकू छीनकर राहुल को मार दिया. इस तरह दोनों की मौत हो गई. चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. फिर डीसीपी भी पहुंच गए.

पुनीत की तस्वीर.

बताया जा रहा कि पुनीत और राहुल का काम लोगों से अवैध पैसा उगाही करना था. आशंका जताई गई है कि अंकित के मौत का कारण पैसे की उगाही है. अंकित के मना करने पर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुनीत घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि दिल्ली में चाकूबाजी बहुत ज्यादा होती है. यमुना पार से लेकर दक्षिणी दिल्ली और बाहरी दिल्ली तक में अकसर झगड़ा होने पर चाकूबाजी हो जाती है. दिल्ली में कई छोटे-छोटे गैंग बनाकर बदमाश अवैध करते हैं. पुलिस इन्हें पकड़कर जेल भेजती है, मगर जमानत लेकर या सजा काटकर ये फिर से अपराध करने लग जाते हैं.
 

 NDTV India – Latest