February 26, 2025
दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने Cm आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने CM आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा​

कांग्रेस अब तक कुल 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

कांग्रेस अब तक कुल 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

कांग्रेस ने दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अपनी महिला इकाई की अध्यक्ष अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कालकाजी से अलका लांबा के नाम को स्वीकृति प्रदान की.

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने 1990 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और आप के टिकट पर ही वह 2015 में चांदनी चौक से विधायक बनी थीं. कुछ साल पहले उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी.

मुख्यमंत्री आतिशी वर्तमान में कालकाजी से विधायक हैं और एक बार फिर से वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. भातीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किए गए हैं.

कांग्रेस अब तक कुल 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. उसने नयी दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. इसी तरह, कांग्रेस ने जंगपुरा सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने होने की संभावना है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.