April 6, 2025

दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई, जानिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन​

 Ayushman Bharat Scheme In Delhi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम खोखले वादे और झूठे प्रचार नहीं करते हैं. आज दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच आयुष्मान भारत योजना को लेकर एमओयू साइन हो गया.

Ayushman Bharat Scheme In Delhi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम खोखले वादे और झूठे प्रचार नहीं करते हैं. आज दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच आयुष्मान भारत योजना को लेकर एमओयू साइन हो गया.

Ayushman Bharat Scheme In Delhi: दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच करार हो गया. इस योजना के तहत निर्धारित इलाज के खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत दिल्ली सरकार वहन करेगी. दिल्ली में इस योजना के लागू होने से लाभार्थियों को पांच लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. साथ ही दिल्ली सरकार भी पांच लाख रुपये का अतिरिक्त टॉपअप देगी.

दिल्ली आयुष्मान भारत योजना लागू करने वाला 35वां राज्य

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली आयुष्मान भारत योजना लागू करने वाला 35वां राज्य बन गया है. इस मौके केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद थीं. कार्यक्रम में दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों ने भी हिस्सा लिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री और सभी बीजेपी सांसद पहुंचे.

“सही जगह उंगली दबाने पर…”

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “आयुष्मान योजना से लोगों के पॉकेट से होने वाले खर्च के कमी आई है. 2014 में जो खर्चा 62 फीसदी था, अब 38 फीसदी हो गया है. अब दिल्ली सरकार ने उसमें 5 लाख और ऐड किया तो ये खर्च 38% से भी और कम हो जाएगा. दिल्ली में 36 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. सही जगह उंगली दबाने पर आयुष्मान भारत निकलता है. गलत जगह दबाने से दवा की जगह दारू निकलता है.”

“जनता परेशान थी”

वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग अब सुकून से जी सकेंगे. केंद्र और राज्य एक दिशा में काम ना करे तो कितना जनता को भुगतना पड़ता है. पिछली सरकार ने राजनीतिक कारण से इस योजना को लागू नहीं किया था. जनता परेशान थी. आज इस योजना से दिल्ली के लोग अपने मनपसंद में इलाज करा सकेंगे. कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिल्ली की जनता को मिलेगा. पहले चरण में 2 लाख 35 हजार परिवार को शामिल किया जाएगा और 10 अप्रैल से आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा. 17 हजार नए बेड लगेंगे. दिल्ली में 400 आयुष्मान आरोग्य मंदिर होगा.”

“किसी के सहारे की जरूरत नहीं होगी”

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “ये करार पीएम मोदी के गारंटी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है. पिछली सरकार ने राजनीतिक कारणों से इस योजना को लागू नहीं किया. अब ये योजना तमाम जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंचाएगी. 6 लाख 54 हजार परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बुढ़ापे की लाठी मिल गई. अब उनको किसी के सहारे की जरूरत नहीं होगी. 37 लाख आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी इसमें शामिल किया गया है.1 करोड़ गीग वर्कर को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया गया है. विकसित दिल्ली के संकल्प को पूरा किया जा रहा है.”

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय स्वास्थ सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि ये समझौता यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को पूरा करेगा. दिल्ली की आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ट्रांसजेंडर सबको आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. ये करार स्वस्थ्य भारत, विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करेगा. पश्चिम बंगाल को छोड़कर अब सभी राज्य आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आ गए हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने बताया रजिस्ट्रेशन का डेट

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम खोखले वादे और झूठे प्रचार नहीं करते हैं. आज दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच आयुष्मान भारत योजना को लेकर एमओयू साइन हो गया. हम 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर देंगे. जल्दी ही जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. बीजेपी ने जो कमिटमेंट किया था दिल्ली की जनता के साथ, उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. हम आम आदमी पार्टी की तरह खोखले वादे और झूठे प्रचार नहीं करते.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.