सूचना के आधार पुलिस टीम ने निगरानी की और जाल बिछाकर होटल गॉड इन और होटल मिनी पैलेस सहित कई जगहों पर छापा मारा. इस दौरान 10 नेपाली लड़कियों सहित 23 लड़कियों को बचाया गया और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 23 लड़कियों, जिनमें 3 नाबालिग हैं उन्हें बचाया गया है. मध्य जिला पुलिस को कुछ होटलों में अवैध देह व्यापार और मानव तस्करी की सूचना मिली थी. खुफिया जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य स्थानों से लड़कियों को दिल्ली लाकर पहाड़गंज में रखते थे और बाद में उन्हें कई होटलों में भेजते थे.
पहाड़गंज इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट
- दिल्ली में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
- 23 लड़कियाँ, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल, रेस्क्यू की गईं
- अवैध देह व्यापार में शामिल सात आरोपी गिरफ्तार
- 23 महिलाएं, जिनमें 3 नाबालिग लड़कियां शामिल, उन्हें बचाया गया
- गैरकानूनी गतिविधियों में प्रयोग किए गए 7 मोबाइल फोन और 2 स्कूटी जब्त
सूचना के आधार पुलिस टीम ने निगरानी की और जाल बिछाकर होटल गॉड इन और होटल मिनी पैलेस सहित कई जगहों पर छापा मारा. डेकोय ग्राहक भेजकर गतिविधि की पुष्टि की गई और फिर कार्रवाई की गई. इस दौरान 10 नेपाली लड़कियों सहित 23 लड़कियों को बचाया गया और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार मामले की आगे की जांच जारी है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- नुर्शेद आलम (निवासी जिला किशनगंज, बिहार) – 21 वर्ष
- मोहम्मद रहुल आलम (निवासी जिला किशनगंज, दिल्ली) – 22 वर्ष
- अब्दुल मन्नान (निवासी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) – 30 वर्ष
- तौशीफ रेख्सा (निवासी किशनगंज, बिहार)
- शमीम आलम (निवासी किशनगंज, बिहार) – 29 वर्ष
- मोहम्मद जरूल (निवासी किशनगंज, बिहार) – 26 वर्ष
- मोनीश (निवासी बस्ती ख्वाजा, कमला मार्केट, नई दिल्ली) – 26 वर्ष
NDTV India – Latest
More Stories
सबसे बड़ी चुनौती टेक्नोलॉजी को समझना नहीं बल्कि … : एआई के दौर में शिक्षकों की भूमिका पर बोले मनीष सिसोदिया
लालू यादव ने तेजस्वी को सीएम बनाने का किया दावा, दिलीप जायसवाल ने बताया ‘पुत्र मोह का परिणाम’
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में तीन जजों की इन हाउस कमेटी दो दिन में शुरू करेगी जांच: सूत्र