April 9, 2025

दिल्ली में 3 दिनों तक लू की आशंका, जानिए कितने डिग्री होगा सेल्सियस, रात में क्या होगा​

Heat Wave In Delhi: दिल्ली और समूचे एनसीआर तक में अगले तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसके कारण भी बताए हैं.

Heat Wave In Delhi: दिल्ली और समूचे एनसीआर तक में अगले तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसके कारण भी बताए हैं.

Heat Wave In Delhi: मौसम विभाग (IMD) सूत्रों ने बताया कि सोमवार से 3 दिनों तक दिल्ली में लू की स्थिति क्यों रहने की आशंका है. अगले 3 दिनों में कोई मौसमी गतिविधि होने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में या उसके आसपास बारिश या बादल छाने की कोई संभावना नहीं है. मध्य भारत से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की ओर निम्न स्तर की गर्म पूर्वी हवाएं चल रही हैं. अगले 3 दिनों में दिन के समय हवा की गति कम रहने की उम्मीद है.

7 अप्रैल से दिल्ली में लू की आशंका

दिल्ली में कई स्थानों पर लू चलने की आशंका है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. सुबह के समय सतह पर हवा की गति 08-10 किमी प्रति घंटा रहने की आशंका है. इसके बाद दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे कम होकर दक्षिण-पूर्व दिशा से 04-06 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. शाम और रात के समय यह दक्षिण-पूर्व दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

8 अप्रैल को कितनी गर्मी रहेगी

दिल्ली में ज़्यादातर जगहों पर लू चलने की आशंका है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. सुबह के समय सतह पर हवा की मुख्य गति 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जो पूर्व दिशा से आएगी. दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे कम होकर दक्षिण-पूर्व दिशा से 04-06 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाएगी. शाम और रात के समय यह दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

9 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कई जगहों पर लू चलने की आशंका है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. सुबह के समय सतह पर हवा की प्रमुख गति दक्षिण-पूर्व दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे की होगी. दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे कम होकर दक्षिण-पूर्व दिशा से 04-06 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. शाम और रात के समय यह गति दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.