एनसीपी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. वहीं, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बुराड़ी से रतन त्यागी, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और छतरपुर से नरेंद्र तंवर को मैदान में उतारा है.
अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्लीमारान, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर, सीमापुरी और गोकुल पुरी से अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं.
एनसीपी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. वहीं, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बुराड़ी से रतन त्यागी, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और छतरपुर से नरेंद्र तंवर को मैदान में उतारा है.
जबकि, पार्टी ने ओखला से इमरान सैफी, मंगोलपुरी से खेमचंद, लक्ष्मी नगर से नमहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया, गोकुलपुरी से जगदीश भगत और संगम विहार से कमर अहमद को मैदान में उतारा है.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पहले कहा था कि पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ चुकी है और इस बार भी लड़ेगी. उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि पवार गुट ने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर चर्चा की थी. लेकिन, एनसीपी द्वारा अपनी सूची घोषित करने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का फैसला किया है.
बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक अपनी दो लिस्ट में 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बाकी सीटों पर भी कांग्रेस जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने में विभिन्न राजनीतिक दल जुट गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Best Bridal Look 2024: 2024 में इन सेलिब्रिटीज ने दुल्हन बनकर जीता दिल, लुक देखकर दीवाने हो गए थे लोग
बिहार के दो भाइयों ने गजब तरीके से की 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी, मामला जान चकरा जाएगा दिमाग
मुजफ्फरपुर में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार, स्पेशल जैकेट में किया था छिपाने का इंतजाम… देखें Video