November 21, 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए Aap ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट​

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए ये आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट है. गौर करने वाली बात ये भी है कि अभी दिल्ली की चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. अभी तो यही इंतजार किया जा रहा है कि चुनाव आयोग दिल्ली की चुनाव तारीखों का कब ऐलान करेगा. इस बीच आप ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सभी को हैरान कर दिया.

? #BREAKING : दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बीजेपी-कांग्रेस से आए 6 नेताओं को टिकट@jayakaushik123 | #AAP | #Delhi pic.twitter.com/6hmc4pnEvt

— NDTV India (@ndtvindia) November 21, 2024

पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

छतरपुर- ब्रह्मा सिंह तंवरकिराड़ी- अनिल झाविश्वास नगर- दीपक सिंगलारोहताश नगर- सरिता सिंहलक्ष्मी नगर- बीबी सिंहबदरपुर- राम सिंह नेताजीसीलमपुर- जुबैर चौधरीसीमापुरी- वीर सिंह धीगानघोंडा- गौरव शर्माकरावल नगर- मनोज त्यागीमटियाला- सोमेश शौकीन

दिल्ली में कब विधानसभा चुनाव

अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज बैठक हुई. आप की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पीएसी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करते हैं. पीएसी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख केजरीवाल ने पहले कहा था कि चुनाव के लिए टिकट काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे. 2020 में हुए पिछले चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीट में से 62 सीट जीती थी.

चुनाव आयोग कब करेगा तारीख का ऐलान

आप ने आज जिस तरह चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, उससे अंदाजा हो रहा है कि आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. जब आप ने उम्मीदवारों ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, ऐसे में लोगों की नजरें इस बात पर भी लग गई है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कब अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. साथ ही इस बात पर निगाह रहेगी कि चुनाव आयोग कब तारीखों का ऐलान करेगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.