Delhi AAP List: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कह दिया था कि चुनाव के लिए टिकट बांटने का काम जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर ही किया जाएगा.
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2024) होने हैं. आम आदमी पार्टी ने सबको चौंकाते हुए विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट (AAP Candidate List) जारी कर दी है. बड़ी बात यह है कि बीजेपी और कांग्रेस से आप में आए छह लोगों को टिकट दिया गया है. बीजेपी से आए बीबी त्यागी, अनिल झा, और ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया गया है.
छतरपुर से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर के बीजेपी में चले जाने के बाद ब्रह्म सिंह तंवर पर दांव लगाया है. ब्रह्म तंवर बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे. वह दक्षिण दिल्ली के बड़े गुज्जर नेता माने जाते हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं. 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
जीतने वाले चेहरों पर AAP का दांव
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कह दिया था कि चुनाव के लिए टिकट बांटने का काम जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर ही किया जाएगा. पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. इस बीच 11 नाम सामने आ गए हैं. कहां से किसको टिकट दिया गया है,और वहां से मौजूदा विधायक कौन है, यहां देखें पूरी लिस्ट.
बीजेपी-कांग्रेस से AAP में पहुंचे ये 6 नेता
AAP ने जिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें से 6 नेता हालही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. ब्रह्म सिंह तंवर (छतरपुर), अनिल झा (किरारी), बी बी त्यागी (लक्ष्मी नगर) हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे. जबकि जुबैर चौधरी (सीलमपुर), वीर सिंह धींगान (सीमापुरी) और सुमेश शौकीन (मटियाला) कांग्रेस छोड़ने के बाद आप में शामिल हो गए थे.
जिन अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनमें सरिता सिंह (रोहतास नगर), रामसिंह नेता जी (बदरपुर), गौरव शर्मा (घोंडा), मनोज त्यागी (करावल नगर) और दीपक सिंघल (विश्वास नगर) का नाम शामिल है.
AAP ने इन नामों पर जताया भरोसा
दिल्ली की बदरपुर सीट से साल 2019 में बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी विधायक चुने गए थे. फिलहाल वह लोकसभा सांसद हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने राम सिंह नेता जी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं लक्ष्मीनगर सीट पर आप ने बीबी त्यागी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि फिलहाल अभय वर्मा यहां से विधायक हैं.
NDTV India – Latest