दिल्ली विधानसभा में पहली बार सीएम और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगी महिलाएं, आतिशी चुनी गई नेता विपक्ष – सूत्र
दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र की शुरुआत से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता विपक्ष चुना गया है. आप नेता संजीव झा ने विपक्ष के नेता की भूमिका के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए रविवार को आप ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई. बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर फैसला लिया गया और ये जिम्मेदारी आतिशी को सौंपी गई. बता दें दिल्ली विधानसभा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष की भूमिका में महिलाएं दिखेंगी.
तीन बार के विधायक और तीन बार पार्षद रहे विजेंद्र गुप्ता को भाजपा ने अगला विधानसभा अध्यक्ष नामित किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
दर्दनाक! मुंबई में बाइक की बस से टक्कर में एक व्यक्ति का हाथ कटा
हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि, 2 से 7 मई तक अलर्ट जारी
मुंबई के ट्रांजिट कैंप में रहने वालों के लिए बड़ी राहत! म्हाडा ने खोली ऑनलाइन घर पाने की राह