दिल्ली: स्कूलों में 28 नवंबर से होगा नर्सरी में दाखिला, चयन के लिए तय किए गए मानदंड​

 Nursery Admissions: शिक्षा विभाग ने 2025-26 सत्र के लिए शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी.

दिल्ली के करीब 1,741 निजी स्कूलों में नर्सरी के लिए दाखिले की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू होगी. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (डीओई) ने 12 नवंबर को एक पत्र जारी कर घोषणा की थी कि 2025-26 सत्र के लिए शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी.

पत्र में कहा गया है कि पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है और पहली सामान्य प्रवेश सूची 17 जनवरी, 2025 को प्रकाशित की जाएगी. कई स्कूलों द्वारा सूचीबद्ध मानदंड में स्कूल से बच्चे के आवास की दूरी को प्राथमिकता दी गई जबकि बालिका, एकल बालिका, भाई-बहन और एकल माता-पिता सूची के अन्य मानदंड में शामिल हैं.

कुछ स्कूलों ने सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से वंचित समूहों और दिव्यांग माता-पिता के लिए भी मानदंड सूचीबद्ध किए हैं. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1,741 निजी स्कूलों में से केवल 778 ने ही अपने मानदंड साझा किए हैं, जबकि 963 ने अभी तक इसका अनुपालन नहीं किया है.

शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 25 नवंबर तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मानदंड अपलोड करने का निर्देश दिया था. गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है.

पत्र के मुताबिक, इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग प्रवेश सूची जारी की जाएगी. परिपत्र में 31 मार्च 2025 तक प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु नर्सरी के लिए तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष निर्धारित की गई है.

इसमें कहा गया है कि ऊपरी आयु सीमा नर्सरी के लिए चार वर्ष से कम, केजी के लिए पांच वर्ष से कम और पहली कक्षा के लिए छह वर्ष से कम है.

 NDTV India – Latest 

Related Post